RANCHI : आप भी रिम्स में जहां-तहां अपनी गाडि़यां लगाते हैं तो अलर्ट हो जाइए। चूंकि आपकी थोड़ी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। इतना ही नहीं, जहां-तहां गाड़ी खड़ी करने पर आपको जेब भी ढीली करनी पड़ेगी। जी हां, हम बात कर रहे हैं रिम्स कैंपस की। जहां की व्यवस्था सुधारने को लेकर ट्रैफिक के अधिकारी को तैनात कर दिया गया है। साथ ही उन्हें नो पार्किग और कैंपस में बेतरतीब गाडि़यों का चालान काटने का आदेश दिया गया है। बताते चलें कि रिम्स में इलाज के लिए हर दिन ढाई हजार मरीज आते है।

मरीजों को लाती हैं 2000 गाडि़यां

हॉस्पिटल में इलाज के लिए मरीज आते हैं, जिन्हें लेकर गाडि़यां भी आती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन कैंपस में 2 हजार से अधिक गाडि़यां आती हैं, जिसमें कुछ ही गाडि़यों की पार्किग की व्यवस्था है। बाकी की गाडि़यों को जहां-तहां खड़ा कर दिया जाता है। इस वजह से कैंपस में जाम की स्थिति हो जाती है। इसी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए गाडि़यों का चालान काटा जाएगा।

Posted By: Inextlive