- रोड साइड वाहन पार्क करने पर होगी कार्रवाई

- कॉमर्शियल बिल्डिंग्स और कॉम्प्लेक्स में पार्किग की व्यवस्था जरूरी

DEHRADUN: एमडीडीए और ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बाद भी आईएसबीटी से घंटाघर के बीच रोड साइड इलीगल पार्किग का सिलसिला रुका नहीं है। एमडीडीए व ट्रैफिक पुलिस द्वारा साफ किया गया है कि अब किसी कॉमर्शियल बिल्डिंग या कॉम्प्लेक्स के बाहर रोड पर वाहन खड़े मिले तो उसे सील कर दिया जाएगा।

इलीगल पार्किग पर होगी कार्रवाई

फ्राइडे को भी कई जगह दुकानों के बाहर गाडि़यां पार्क मिलीं। पिछले तीन दिन से एमडीडीए और ट्र्ैफिक पुलिस द्वारा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स पर पार्किग को लेकर सख्ती की जा रही है। इसका नतीजा यह रहा कि कुछ कॉम्प्लेक्स ने अपनी पार्किग दुरुस्त कर दी गई है, लेकिन समस्या फिर भी हल नहीं हुई। एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि एमडीडीए और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि अब जिस कॉमर्शियल बिल्डिंग या फिर कॉम्प्लेक्स के बाहर इलीगल पार्किग नजर आएगी उसे सील कर दिया जाएगा। अवैध तरीके से पार्क किए गए वाहन का भी चालान किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस एमडीडीए के साथ जल्द ही इसे लेकर अभियान चलाएगी।

Posted By: Inextlive