कोरोना संकट के चलते आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बीच श्रीलंका ने अपने यहां आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव देने की बात कही जिस पर बीसीसीआई के अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड निलंबित आईपीएल की मेजबानी करने का इच्छुक भले हो, मगर उसे बीसीसीआई से परमीशन मिल जाएगी यह मुश्किल लगता है। बीसीसीआई से जुड़े सीनियर अधिकारी की मानें तो कोविड ​​से जूझ रही दुनिया में इस तरह के प्रस्ताव पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने गुरुवार को कहा कि श्रीलंका अपने देश में इस मेगा इवेंट की मेजबानी के लिए तैयार है क्योंकि भारत से जल्दी श्रीलंका में कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। यहां कोरोनो के कम पॉजिटिव केस हैं। यानी कि श्रीलंका में भारत की तुलना में पहले सामान्य स्थिति में लौटने की उम्मीद है।

श्रीलंका में आईपीएल आयोजन आसान नहीं

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "बीसीसीआई इस समय कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।' अधिकारी ने पुष्टि की कि वर्तमान में, श्रीलंका क्रिेकट का कोई प्रस्ताव नहीं है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस विषय पर सार्थक चर्चा हो सकती है। वर्तमान में, कई देशों द्वारा घातक वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ज्यादातर निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि एसएलसी की ओर से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है और स्पष्ट रूप से कोई चर्चा नहीं हुई है। बता दें श्रीलंका में आईपीएल के आयोजन में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। यहां आईपीएल सिर्फ तीन मैदानों गाले, कैंडी और प्रेमदासा स्टेडियम में हो सकता है।यहां अंतर्देशीय उड़ानें नहीं हैं। ऐसे में एक जगह से दूसरी जगह जाने में टीमों को वक्त लगेगा।

अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को एक बयान में कहा, स्वास्थ्य चिंताओं और लॉकडाउन के उपायों को ध्यान में रखते हुए, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2020 को निलंबित करने का फैसला किया। शाह ने कहा, "हमारे लिए खेल से पहले राष्ट्र की स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों, ब्रॉडकास्टर, प्रायोजकों और सभी शेयर होलडर से बात कर आईपीएल 2020 को फिलहाल अगली सूचना तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari