- जिन स्टेशनों के सामने मिला स्पेस, वहां पर रहेगी पार्किग

LUCKNOW

मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद जब भी आप उससे सफर करने जाएं तो यह बात जेहन में जरूर रखें कि मेट्रो स्टेशन के बाहर अपना वाहन खड़ा करने में आपको समस्या हो सकती है। इसकी वजह यह है कि मेट्रो स्टेशनों के बाहर पार्किग की आंशिक व्यवस्था की गई है। जबकि कई स्टेशनों के बाहर पार्किग की कोई व्यवस्था नहीं होगी। एलएमआरसी अधिकारियों की माने तो डीपीआर में पार्किग का कोई प्रावधान नहीं है। जिन स्टेशनों के सामने स्पेस मिला है, वहां पर पार्किग की आंशिक व्यवस्था करा दी गई है।

कांट्रैक्ट पर पार्किग

यह भी जानकारी सामने आई है कि एलएमआरसी की ओर से जिन स्टेशनों के सामने पार्किग की आंशिक व्यवस्था की गई है, उन पार्किग स्थलों को कांट्रैक्ट पर दिया जाएगा। यह कांट्रैक्ट थर्ड पार्टी को दिया जाएगा। इससे साफ है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर पार्किग में वाहन खड़ा करने पर जेब भी ढीली होगी। हालांकि अभी पार्किग के रेट निर्धारित नहीं किए गए हैं।

इन स्टेशनों में पार्किग

जानकारी के अनुसार, अभी कृष्णानगर, टीपीनगर और आलमबाग में पार्किग की आंशिक व्यवस्था की गई है। जबकि आने वाले समय में अन्य स्टेशनों में भी पार्किग की जाएगी लेकिन यह कदम मिलने वाले स्पेस के आधार पर उठाया जाएगा।

Posted By: Inextlive