vijay.sharma@inext.co.in

JAMSHEDPUR: ईस्ट सिंहभूम के लाखों लोगों का राशन कार्ड नहीं बनने से उन्हें सरकारी की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। जिले के कुल 2391623 लोगों के लिए अंत्योदय और एनएफएए पीएच कार्ड मिलाकर कुल 407697 कार्ड जारी किए गए हैं। जिले में गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले 56350 लोगों को कार्ड जारी किया गया है। इसमें लोगों को सिर्फ कैरोसिन ही दिया जाता है। कार्ड बनाने में अनियमितता के चलते परिवार के कई लोगों का नाम न होने से परिवार को गेहूं-चावल नहीं मिल रहा हैं। शहर के राहरगोड़ा निवासी राजेंद्र प्रसाद ने कि सरकार की ओर से पीएच कार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कार्ड में दोनों बेटों के नाम अंकित नहीं है। इससे परिवार में चार यूनिट होने पर भी महज दो यूनिट का ही राशन मिल रहा है।

सभी को खाद्यान्न अनिवार्य

देश के किसी भी राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लोगों को कार्ड जारी कर गेहूं, चावल और केरोसिन का वितरण किया जाता है। जिले में कुल में 1460 राशन की दुकानों से गेंहू चावल का वितरण किया जा रहा है। जिले में 407697 लोगों को ही कार्ड निर्गत किए गए हैं। जिससे लोगों को गेहूं-चावल नहीं मिल पा रहा है।

10 सालों में तैयार होता है लिस्ट

जिले में बीपीएल कार्ड की सूची प्रति 10 वर्ष में जारी की जाती है। जिममें लोगों की तत्कालिक स्थित के आधार पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को शामिल किया जाता था। जिसकी सूची 2008-2009 में जारी की की गई थी। खाद्य सुरक्षा कानून आने के बाद 2015-16 में जिले में 348914 कार्ड निर्गत किए गए थे। जिसके बाद अब बीपीएल और एनएफएसए कार्ड मिलाकर कुल 407697 लोगों को ही गेहूं-चावल का लाभ मिल पा रहा है।

आंकड़ों की गवाही

शहर में विक्रय केंद्र-1460

मानगो- 137

जमशेदपुर- 282

जुगसलाई- 39

जिले में कार्ड की संख्या

राशनकार्ड की संख्या- 407697

पूर्वी सिंह भूम की कुल जनसंख्या- 2391623

अन्त्योदय कार्ड धारक- 58783

पीएच कार्ड धारक- 348914

एपीएल कार्ड धारक- 56350 लीटर

मई में आया गेहूं- 859199 मीट्रिक टन

मई में आया चावल- 5205678 मीट्रिक टन

मई में चीनी- 35297 मीट्रिक टन

मई में कैरोसिन - 599649

गेंहू चावल भी मिल रहा कम

शहर के मानगो संकोसाई रोड नं 5 निवासी राकेश दास ने बताया कि परिवार में बीपीएल कार्ड है। राशन विक्रेता हर बार चीनी न आने की बात कहकर लौटा देता है वहीं पर गेंहू चावल 35 किलों के स्थान पर 25 किलों की दिया जाता है। इसी प्रकार शहर और ग्रामीण इलाकों में वितरण में धांधली की जा रही है। इसके साथ ही गेहूं के स्थान पर चावल और चावल की जरूरत होने पर गेहं दिया जा रहा हैं।

शहर में भिखारी, तलाकशुदा, बिना मकान, विकलांग, विधवा जैसे लोगों को अन्त्योदय और पीएच कार्ड निर्गत किए जाते है। पीएच कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। शहर में अगर कार्डधारकों को राशन नहीं मिल रहा तो कार्रवाई कराकर जांच कराई जाएगी।

-विंदेश्वरी तत्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी, जमशेदपुर

Posted By: Inextlive