शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए हैं। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की लगातार बदलती कीमतों पर तेल कंपनियों की नजर बनी हुई है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के भाव शुक्रवार को 83.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल के रेट 73.87 रुपये प्रति लीटर है। देश भर में पेट्रोल और डीजल सहित अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के भाव में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। मुंबई में पेट्रोल 90.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 50 डाॅलर प्रति बैरल
चेन्नई में पेट्रोल 86.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.31 रुपये प्रति लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 85.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.44 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ऐसे समय में पेट्रोल कीमतों में बदलाव पर रोक लगा दी है जब कोरोना वायरस से निपटने की खबरों के बीच कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी हुई और इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh