आगरा। शहर के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। शुक्रवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट टीम ने दो प्रमुख स्टेशनों का जायजा लिया तो चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। पुलिस की हेल्प डेस्क खाली पड़ी थी, तो एंट्री गेट से भी पुलिस गायब थी।

हेल्पलेस दिखी हेल्प डेस्क

टीम दोपहर 1.38 बजे स्टेशन पहुंची। राजामंडी रेलवे स्टेशन पर 'मे आई हेल्प यू' नाम से काउंटर बना हुआ है। इसे जीआरपी और आरपीएफ की सहायता लेने के लिए बनाया गया था। लेकिन हेल्प डेस्क हेल्पलेस नजर आई। इसके आसपास भी कोई नजर नहीं आया। इसके अलावा इंक्वायरी विन्डो का भी दरवाजा बंद मिला। वहीं दूसरी ओर आगरा कैंट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।

इतनी गाडि़यों का होता है आगमन

आगरा कैंट की बात करें तो यहां छह प्लेटफॉर्म पर 160 ट्रेनों का स्टॉपेज है। आगरा फोर्ट पर चार प्लेटफॉर्म पर 54 ट्रेनों का स्टॉपेज है। राजामंडी रेलवे स्टेशन के 4 प्लेटफॉर्म पर मौजूदा समय में 62 ट्रेनों का स्टॉपेज है। ईदगाह स्टेशन के तीन प्लेटफॉर्म पर 30 ट्रेनों का स्टॉपेज है। यमुना ब्रिज स्टेशन के 3 प्लेटफॉर्मो पर 10 ट्रेनों का स्टॉपेज है। आगरा सिटी रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफॉर्म पर छह ट्रेनों का स्टॉपेज है।

आगरा रेलवे मंडल एक नजर

कुल रेलवे स्टेशन 100

प्रतिदिन गुजरने वाली मालगाड़ी लगभग 300

प्रतिदिन गुजरने वाली पैसेंजर्स ट्रेन लगभग 250

Posted By: Inextlive