नोटबंदी के 15 दिन बाद सरकार ने लोगों को एक बड़ी राहत दी है। सार्वजनिक बैंकों व कुछ प्राइवेट बैंकों में अब 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के उपयोग पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। इसके साथ ही सरकार ने कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाए हैं।


31 दिसंबर तक उठाएं फायदाआर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और कुछ निजी बैंक 31 दिसंबर तक डेबिट कार्ड के प्रयोग पर सेवा शुल्क हटाने को राजी हो गए हैं। इससे लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलने वाली है। इसके साथ ही सरकार ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की बात कही है। चेक पोस्ट व टोल प्लाजा पर डिजिटल ट्रांजैक्शन ज्यादा से ज्यादा किया जाएगा।रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग पर सर्विस चार्ज नहीं वसूलेगा


रेलवे टिकट खरीदने वालों को सरकार ने 31 दिसंबर तक विशेष राहत दी है। अब ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर यात्रियों को किसी तरह का सर्विस चार्ज नहीं देना होगा। अभी तक रेलवे टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कराने पर सभी एयरकंडीशन्ड क्लास की टिकट पर 40 रुपये सर्विस चार्ज लगता था। वहीं साधारण टिकट (नॉन एसी) बुक कराने पर रेलवे 20 रुपये प्रति टिकट सर्विस चार्ज वसूलता था। इस फैसले से सरकार की कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने की है।ई-वॉलेट की सीमा हुई दोगुनी

सरकार ने ई-वॉलेट और मोबाइल पेमेंट को भी फिलहाल फ्री कर दिया है। ई-वॉलेट यानी पेटीएम आपको अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से इसमें पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं। इसके बाद आप जिस स्टोर्स, ई-शॉपिंग और डॉयरेक्ट शॉपिंग वाले ई-वॉलेट से अटैच होंगे वहां आप शॉपिंग कर सकेंगे, वो भी बिना सरचार्ज के। रिजर्व बैंक ने ई-वॉलेट की लिमिट भी दोगुनी कर अब 20 हजार रुपये कर दी है।Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari