जमशेदपुर : विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम के 21 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित किया गया. इन स्कूलों में स्थापित किए गए स्मार्ट क्लास के उपकरणों तथा ये सही से चल रहे हैं या नहीं की जांच के लिए 25 अक्टूबर को उपायुक्त ने निर्देश जारी किया था. जांच रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण उपायुक्त कार्यालय की ओर से 21 मई को एक और निर्देश जारी किया गया. इस निर्देश में पांच जून तक रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन इसके बावजूद रिपोर्ट अब तक जमा नहीं है.

1.48 लाख की एक क्लास

उपायुक्त को यह मालूम नहीं चल रहा है कि ये स्मार्ट क्लास सही से संचालित हो रहे हैं या नहीं. यह जांच विभिन्न प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा ई-ब्लॉक मैनेजर को करना था. मालूम हो कि 1 लाख 48 हजार 480 रुपये की लागत से एक-एक स्मार्ट क्लास स्थापित किए गए थे.

इनके स्मार्ट क्लास की होनी थी जांच

खंडामौदा हाईस्कूल बहरागोड़ा, बहरागोड़ा हाईस्कूल, दिघीभूला हाईस्कूल बोड़ाम, आदिवासी हाईस्कूल बांगुड़दा, एसएस हाईस्कूल पटमदा, मनोहर लाल हाईस्कूल चाकुलिया, नरसिंहगढ़ हाईस्कूल धालभूमगढ़, अष्टकोषी हाईस्कूल भालुकपातड़ा डुमरिया, आवासीय विद्यालय लखाईडीह डुमरिया, शिवलाल हाईस्कूल मुसाबनी, तारामणि स्मारक हाईस्कूल काड़ाडूबा घाटशिला, मारवाड़ी ¨हदी हाईस्कूल घाटशिला, मिलनबिथि हाईस्कूल ज्वालकाटा गुड़ाबांधा, उत्क्रमित हाईस्कूल सिमुलडांगा, बीपीएम हाईस्कूल बर्मामाइंस, आदिवासी हाईस्कूल सीतारामडेरा, मानपुर हाईस्कूल पोटका, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल पोटका, उत्क्रमित हाईस्कूल चाकड़ी पोटका, भी एन हाईस्कूल हल्दीपोखर.

Posted By: Kishor Kumar