अमेरिकी अंतरिक्ष रिसर्च एजेंसी 'नासा' ने कहा है कि पृथ्‍वी की ओर बढ़ने वाले विशाल क्षुद्र ग्रह से दुनिया को किसी प्रकार का खतरा नही है. वैज्ञानिकों ने कहा कि इस क्षुद्रग्रह से अगले 150 वर्षों तक पृथ्‍वी को किसी प्रकार का खतरा नही है.


नासा ने दी अच्छी खबरअमेरिकी स्पेस एजेंसी 'नासा' ने अपनी ताजा रिपोर्ट में धरती की ओर आते विशाल एस्टेरॉयड के बारे में अपडेटेड इंफोर्मेशन दी है. नासा के वैज्ञानिकों ने कहा है कि पृथ्वी की ओर आते क्षुद्रग्रह से हमारे गृह को अगले 150 वर्षों या इससे अधिक समय तक किसी प्रकार का खतरा नही है. रिपोर्ट कहती है कि 400 मीटर आकार के इस एस्टेरॉयड से पृथ्वी या किसी अन्य गृह को किसी प्रकार का खतरा नही है. रूसी वैज्ञानिक ने देखा था क्षुद्रग्रह
इस क्षुद्रगृह के बारे में सबसे पहले एक रूसी वैज्ञानिक ने रिपोर्ट दी थी कि एक 400 मीटर आकार का एस्टेरॉयड 2014 UR116 पृथ्वी की ओर आ रहा है. इसके साथ ही 2014 UR116 नाम का एस्टेरॉयड के पृथ्वी को नुकसान पहुंचाने की बात भी की जा रही थी. लेकिन नासा ने ऐसे सभी खतरों से इनकार किया है. नासा ने कहा है कि यह क्षुद्रगृह का ऑर्बिटल पाथ भारत की ऑर्बिट के करीब से नही गुजरता है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra