22 अप्रैल से उज्जैन में शुरू हो रहा है सिंहस्थ कुंभ

सीधे पहुंचने के लिए हैं सिर्फ दो ट्रेनें, चलती हैं अल्टरनेट डे

इलाहाबाद से इटारसी जाने वाली ट्रेनों की लंबी है वेटिंग लिस्ट

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: महाकाल की नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर लगने वाले सिंहस्थ कुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचना इलाहाबादियों के लिए बड़ा चैलेंज है। इलाहाबाद से डायरेक्ट कोई ट्रेन है नहीं है और पटना और हावड़ा से चलकर इलाहाबाद के रास्ते अहमदाबाद और इंटौर जाने वाली ट्रेन अल्टरनेट डेज में चलती हैं। वैकल्पिक मार्ग वाया इटारसी सफर पूरा करने का सोचने वालों के लिए भी बड़ी मुश्किल है क्योंकि 15 मई तक इस रूट पर ट्रेनों में रिजर्वेशन रीग्रेट हो चुका है। यानी टिकट भी नहीं बन सकता।

प्रभु की कृपा से बनेगी बात

नासिक सिंहस्थ के बाद उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ को लेकर इलाहाबादी खासे उत्साहित हैं क्योंकि यह गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित हो रहा है। इसके चलते बहुतेरों ने सिंहस्थ में जाने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन, बड़ी समस्या यह है कि वहां तक पहुंचेंगे कैसे? बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन जाने के लिए डायरेक्ट केवल दो ट्रेन है क्षिप्रा और पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस। इन दो ट्रेनों के अलावा उज्जैन जाने के लिए इटारसी, भोपाल या फिर इंदौर उतर कर दूसरी ट्रेन या फिर बस के थ्रू उज्जैन पहुंचना होगा। अलग बात है कि कुंभ को देखते हुए प्रभु की कृपा हो और स्पेशल ट्रेने चला दी जाएं।

इटारसी तक जाना भी नहीं है आसान

उज्जैन तक पहुंचने के लिए दो रास्ते और हैं। एक वाया इटारसी और दूसरा वाया भोपाल। इटारसी के रास्ते तमाम ट्रेनें हैं लेकिन इलाहाबाद व छिवकी जंक्शन से होते हुए इटारसी व इंदौर तक जाने वाली अन्य सभी ट्रेनों में 25 अप्रैल से लेकर 20 मई तक सीट फुल हो चुकी है। 100-200 या फिर उससे ऊपर की वेटिंग लिस्ट चल रही है। भोपाल के रास्ते चुनिन्दा ट्रेनें ही चलती हैं। इसमें भी वही हाल है।

इलाहाबाद से इटारसी के लिए ट्रेनें

15120 रामेश्वरम एक्सप्रेस

19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस

12296 संघमित्रा एक्सप्रेस-

11062 पवन एक्सप्रेस

13201 राजेंद्र नगर पटना जनता एक्सप्रेस

12321 हावड़ा-मुंबई मेल

12168 वाराणसी-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस

11094 महानगरी एक्सप्रेस

11070 तुलसी एक्सप्रेस

15018 काशी एक्सप्रेस

11060 छपरा मुंबई-गोदान एक्सप्रेस

11072 कामायनी एक्सप्रेस

15646 गुवाहाटी-मुंबई एक्सप्रेस

12792 दानापुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस

19048 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस

11034 ज्ञान गंगा एक्सप्रेस

सिंहस्थ उज्जैन की स्नान तिथि

22 अप्रैल

3 मई

6 मई

9 मई

11 मई

15 मई

17 मई

19 मई

20 मई

21 मई

(रिजर्वेशन 15 मई तक रिग्रेट। वेटिंग लिस्ट भी हुई फुलल)

ट्रेन चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय लेता है। उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। उज्जैन के लिए छिवकी और इलाहाबाद से डायरेक्ट केवल दो ट्रेन है। पैसेंजर्स की डिमांड पर कोच बढ़ाने के साथ स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है।

अमित मालवीय

पीआरओ, एनसीआर

Posted By: Inextlive