ALLAHABAD: एनसीआर हेडक्वार्टर सुबेदारगंज में सोमवार को जीएम एनसीआर एमसी चौहान की अध्यक्षता में सेफ्टी व पंक्चुअलिटी मीटिंग हुई। इसमें जीएम ने अधिकारियों से कहा कि मेगा ब्लॉक के दौरान कराए जाने वाले सभी संरक्षा सावधानियों की चेक लिस्ट बना ली जाए और सभी विभागों के पर्यवेक्षकों को इसे उपलब्ध कराया जाए। बारिश को देखते हुए जीएम ने स्टेशनों और यार्डो में पटरियों से पानी की निकासी पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिक जल भराव वाले क्षेत्रों जैसे इलाहाबाद एवं कानपुर के प्रमुख याडरें में बारिश के दौरान सिगनल फेल्योर को रोकने के लिए 'डिजिटल एक्सेल काउंटर' लगाया जाए। प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर ने कहा कि इंटरलाक्ड गेटों की अतिरिक्त चाबियां सीलबंद बॉक्स के अंदर रखी जानी चाहिए। गेटमैन के पास खुली स्थिति में चाभी उपलब्ध नहीं होनी चाहिए। ताकि कोई गेटमैन ट्रेन आते समय गेट के बूम को एक्स्ट्रा चाभियों से खोल न सके।

Posted By: Inextlive