आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाडिय़ों में से एक डेविड वार्नर ने ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी। मगर उन्होंने इस टीम में दिग्गजों को जगह नहीं दी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। पॉकेट डाइनामाइट के नाम से मशहूर कंगारु बल्लेबाल डेविड वार्नर सालों से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। वार्नर को आईपीएल का काफी लंबा अनुभव है। ऐसे में उन्होंने बुधवार को ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया, जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और मिशेल स्टार्क जैसे बड़े नामों को जगह दी। हालांकि, वार्नर ने युवराज सिंह, उनके पूर्व ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी शेन वॉटसन और मुंबई इंडियंस के जोड़ीदार कीरोन पोलार्ड और लसिथ मलिंगा को टीम से बाहर कर दिया।

कौन-कौन टीम में शामिल

क्रिकबज के कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ एक साक्षात्कार में, वार्नर ने खुद को और रोहित को लाइन के ओपनर के रूप में चुना। वहीं कोहली नंबर 3 पर आते हैं जबकि सीएसके के सुरेश रैना को नंबर 4 की पोजिशन दी। हार्दिक पांड्या और ग्लेन मैक्सवेल नंबर 5 और नंबर 6 पर बड़े हिट हैं। सीएसके के कप्तान एम.एस. धोनी नंबर 7 पर आते हैं और टीम के विकेटकीपर भी हैं। वार्नर के ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी मिशेल स्टार्क नं। 8 पर आते हैं, जबकि एमआई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आते हैं। वार्नर ने इसके बाद नंबर 10 पर आशीष नेहरा को चुना और कलाई के स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बीच नंबर 11 के स्थान के लिए चयन नहीं किया।

आईपीएल 13 अनिश्चितकाल के लिए टला

वार्नर ने शो में कोहली के साथ साझा की जाने वाली समानताओं के बारे में भी बताया। वार्नर ने कहा, "मैं विराट के लिए नहीं बोल सकता, जाहिर है, लेकिन वह बड़े बल्लेबाज हैं।' बता दें आईपीएल का मौजूदा सीजन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोरोना को देखते हुए यह कब आयोजित होगा, इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari