-ताऊ के बेटे विपिन ने दी पांचों शवों को मुखाग्नि

Meerut: कर्ज के चलते विनीत ने परिवार के साथ जान दी? कोई इस बार पर यकीन को राजी नहीं था तो सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर पूजा के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर वो कैसे इतना बड़ा कदम उठा सकती है। शाम करीब 5 बजे पांचों शवों को मुखाग्नि दी जा सकी।

नहीं मिले लोग

शहर के हृदयविदारक हादसे के बाद जहां हर किसी का चेहरा अवाक था वहीं दिनभर लोगों का आना-जाना लगा रहा। सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर महज विनीत और पूजा के परिजन ही थे। गिने-चुने पड़ोसी थे तो ट्रांसपोर्ट में कारोबार कर रहे विनीत के इक्का-दुक्का साथी यहां मौजूद थे। विनीत व्यवहार कुशल थे किंतु मेल-मिलाप उनका कम था। हालांकि सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल मौके पर पहुंचे।

ताऊ के बेटे ने दी मुखाग्नि

विनीत की मंशा के मुताबिक पांचों शवों का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। ताऊ हरिमोहन के बड़े बेटे विपिन ने चिताओं को मुखाग्नि दी। सूरजकुंड स्थित शमशान घाट में एक साथ पांच चिताओं को देखकर एक बार तो चीत्कार मच गया। गमजदा लोग दहाड़े मारकर रो रहे थे।

Posted By: Inextlive