1692

तिपहिया वाहन का चेकिंग के दौरान किया गया चालान

11

गाडि़यों का ओवर स्पीड में चालान किए

32

चालान नाबालिगों के गाड़ी चलाने पर हुए

09

चालान नाबालिग बाइक चालकों का किए

4854

बाइक का विभिन्न मामलों में किए चालान

कई माह से ड्रिंक एण्ड ड्राइव कॉलम में निल रिपोर्ट भेजी जा रही शासन को

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर और आसपास के एरिया का शायद ही कोई चौराहा ऐसा हो जहां रात में निकलें और एकाध पीने वाले न दिख जायें। कई स्थानों पर तो सड़क के किनारे ही गाड़ी लगाकर पीने वाले भी मिल जाएंगे। यह रियलिटी भले ही हो? ट्रैफिक डिपार्टमेंट इससे इत्तेफाक नहीं रखता। ट्रैफिक और परिवहन विभाग के आंकड़ों पर जाएंगे तो पता चलेगा कि इस शहर में कोई ड्रिंक करने के बाद गाड़ी ड्राइव नहीं करता। एक और खास बात निकलकर सामने आती है ट्रैफिक डिपार्टमेंट के आंकड़े चेक करने पर। इस शहर में कार ड्राइव करने वाला कोई भी सख्त बिना सीट बेल्ट बांधे स्टेयरिंग पर नहीं बैठता।

'गोसवारा' रिपोर्ट से खुली पोल

जिले में एक नवंबर से यातायात माह शुरू है।

ट्रैफिक के साथ सिविल पुलिस भी गाडि़यों की चेकिंग में जुटी है।

चालू माह की रिपोर्ट अभी रेडी नहीं हुई है।

पिछले महीने शासन को भेजी गई चेकिंग की रिपोर्ट चौंकाने वाली है।

इस रिपोर्ट में एक भी चालान शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने दर्ज़ नहीं हुआ है।

'गोसवारा' यानी मासिक रिपोर्ट के ड्रिंक एण्ड ड्राइव कॉलम कई महीने से निल शो किया जा रहा है।

क्यों नहीं पकड़े जा रहे शराबी चालक

शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए किसी एक के भी न पकड़े जाने की सूत्र एक बड़ी वजह बताते हैं।

कहते हैं कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए 'ब्रीथ एनलाइजर' कई महीनों से खराब पड़ी है।

मशीन खराब होने की वजह से कोई उसे लेकर चेकिंग पर नहीं निकलता।

जब ड्रिंक एण्ड ड्राइव की चेकिंग ही नहीं होती तो शराब पीकर गाड़ी चला रहे लोगों का चालान कहां से होगा।

कार वालों ने भी जमकर तोड़ा सिग्नल

अक्टूबर में सबसे ज्यादा 421 जीप व कार वालों ने तोड़ा ट्रैफिक सिग्नल

कुल 100 विक्रम/टेम्पो के चालक भी सिग्नल सिस्टम को तोड़ने से नहीं आए बाज

526 बाइक चालकों ने शहर के अंदर सिग्नल तोड़ा, किया गया चालान

बगैर ड्राइविंग लाइसेंस से जीप व कार चलाते हुए 47 लोगों का चालान

विक्रम/टेम्पो के 180 चालक भी पकड़े गए बगैर डीएल चेकिंग में हुआ चालान

580 लोग पिछले माह बगैर डीएल पकड़े गए हुआ चालान

चेकिंग बराबर करवाई जा रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग में निल रिपोर्ट है या नहीं यह रिकार्ड देखकर ही बताया जा सकता है। दो दिनों से मैं जिले से बाहर हूं। लौटकर ही इस सम्बंध में कुछ बता पाऊंगा।

-कुलदीप सिंह,

एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive