- 4 जुलाई से 14 तक नहीं चलेगी नौचंदी एक्सप्रेस

- 3 जुलाई से 14 जुलाई तक 54 ट्रेन रद्द

मेरठ। अगर आप आज से ट्रेन में सफर करने की योजना बनाकर घर से निकलने वाले हैं तो जरा ठहर जाएं। आज से सिटी स्टेशन से नौचंदी एक्सप्रेस समेत अलग-अलग रूटों पर जाने वाली 54 गाडि़या रद्द कर दी गई हैं। मेरठ से दौराला तक चल रहे लाइन डबलिंग के लिए इंटरलॉकिंग का काम चलने के तहत ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इंटरलॉकिंग के लिए दिल्ली से एनआई के स्टाफ ने काम भी शुरु कर दिया है।

- सहारनपुर से इलाहाबाद जाने वाली गाड़ी संख्या 14512 नौचंदी एक्सप्रेस 4 जुलाई से 14 जुलाई तक रद कर दी गई है।

- मेरठ सिटी से लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 10 जुलाई से 14 जुलाई तक कैंसिल है।

- मेरठ से इलाहाबाद को जाने वाली संगम एक्सप्रेस 10 जुलाई से 14 जुलाई तक कैंसिल है।

- जानकारी के लिए रेलवे पूछताछ नं 139 या भारतीय रेल की वेबसाइट पर दी गई मेल आईडी से जानकारी ले सकते हैं।

----

कांवडि़यों को होगी दिक्कत

रेल बंद होने से कावंड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं समेत आम जन को भी काफी परेशानी का सामना करना पडे़गा।

----

3 जुलाई से मेरठ सिटी, कैंट और पावली स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते सिग्नल प्रभावित रहेंगे, जिसकी वजह से गाडि़यों को निरस्त करना पड़ रहा है।

-आरपी शर्मा, स्टेशन अधीक्षक

Posted By: Inextlive