मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे नोडल अधिकारी

खरखौदा के डीएवी कॉलेज में बनाए क्वारंटाइन सेंटर में भी परखी व्यवस्थाएं

Meerut कोरोना महामारी के प्रभाव पर नियंत्रण के लिए प्रमुख सचिव सिंचाई टी। वेंकटेश को नोडल अधिकारा बनाया गया है। नोडल अधिकारी ने मंगलवार को खरखौदा स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि लोग लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा अपने घरों पर ही रहें। इस दौरान उन्होंने सैंपल कलेक्शन सेंटर, एल-1 व एल-2 अस्पताल, आईसोलेशन वार्ड, शौचालय की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था और डॉक्टर व पुलिस के लिए बनाए गए कक्षों आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने लगातार सेनेटाइजेशन करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वहां पोर्टेबल वेंटीलेटर मशीन, वेंटीलेटर्स, डॉक्टर्स व स्टाफ की व्यवस्था देखने समेत साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 100 बैड तैयार किए गए हैं। आवश्यकता पडने पर व्यवस्था को 250 बैड तक भी बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा नोडल अधिकारी ने डीएवी कॉलेज खरखौदा में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम अनिल ढींगरा, मु य विकास अधिकारी ईशा दुहन, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ। रेनू गुप्ता और अपर जिलाधिकारी राम चंद्र भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive