कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतम बौद्ध नगर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग कराई जाएगी। बता दें कि यूपी में कोरोना पर काबू पाने के लिए कल नाइट कर्फ्यू दो घंटे और बढ़ा दिया है।


गौतम बौद्ध नगर (एएनआई)। कोरोना वायरस की वजह से उत्तर प्रदेश का बुरा हाल है। यहां पर बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। राज्य में योगी सरकार एहतियात के ताैर पर कई बड़े फैसले ले रही है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि के बीच, गौतम बौद्ध नगर जिला प्रशासन ने दिल्ली से आने और जाने वाले लोगों के लिए रैंडम कोरोना वायरस टेस्टिंग कराने का डिसिजन लिया है। दिल्ली की सीमा से लगे क्षेत्रों में कोविड-19 टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। यहां कोराेना वायरस के लिए रैंडम टेस्ट किया जाएगा
इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आने-जाने वाले लोगों का कोराेना वायरस के लिए रैंडम टेस्ट किया जाएगा। इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने कल राजधानी लखनऊ और गौतमबुद्धनगर सहित लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर इन शहरों में मौजूदा रात कर्फ्यू समय बढ़ा दिया। बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने के साथ बढ़ा कर्फ्यू का टाइम


दो घंटे के इजाफे के साथ अब कर्फ्यू रात 8 से सुबह 7 बजे तक रहेगा। इससे पहले, कर्फ्यू की टाइमिंग रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक थी। साथ ही उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे और कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा 20 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होने वाली थी। राज्य में पिछले 24 घंटों में 20,510 नए कोविड ​​-19 मामले दर्ज किए गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra