नोकिया का लो कॉस्ट एंड्रोइड फोन जल्द ही मार्केट में आने वाला है. ये रिपोर्ट वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दी है. सोर्सेस के अकार्डिंग स्पेन के बार्सिलोना में इसी महीने 24 से 27 फरवरी में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में इसे किया जाएगा. 24 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी गई है.


नोकिया एक्स के लॉन्च के बारे में नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट दोनें ही ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. नोकिया ने इसका कोडनेम नॉर्मेन्डी रखा था. लेकिन @evleaks ने रिवील किया कि इसका नाम नोकिया X होगा.@evleaks के अकार्डिंग नोकिया X में 2 x 1 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4 इंच का डब्लू वीजीए (800x480पी) डिस्प्ले, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटर्नल मेमोरी, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, 5 मेगापिक्सल कैमरा और 1,500एमएएच बैटरी होगी. ये डुअल-सिम सपोर्ट करेगा. ये 6 रंगों में आएगा. इसमें नोकिया स्टोर भी होगा.
@evleaks ने पहली बार नवंबर 2013 में नोकिया नॉर्मेन्डी की इमेज लीक की थी. हालांकि उस टाइम किसी को नहीं पता था कि ये कैसा फोन है. नॉर्मेन्डी इस फोन का कोडनेम था. बाद में 'theverge' ने न्यूज दी कि नोकिया नॉर्मेन्डी एंड्रोइड फोन है. रिपोर्ट के अकार्डिंग नोकिया नॉर्मेन्डी में एंड्रोइड का काफी चेंज वर्जन है, जो गूगल के अपने वर्जन से काफी अलग है. इस तरह का काम अमेजन किंडल फायर टैबलट के साथ कर चुकी है. जनवरी 2014 में लीक हुई नोकिया नॉर्मेन्डी की लीक हुई इमेज में इसका यूजर इंटर्फेस दिखाई दे रहा था.

Posted By: Surabhi Yadav