Finnish मोबाइल डिवाइस मैन्युफैकचरर Nokia ने Asha सिरीज के दो नए स्मार्टफोन Nokia Asha 308 Nokia 309 के ग्लोबल डेब्यु का अनाउंसमेंट किया.

दोनों ही मोबाइल साल के एण्ड तक मार्केट में आ जाएंगे. इन मोबाइल्स का कोई इग्जैक्ट प्राइस तो नहीं बताया गया है पर 6,000 के आसपास के रीजनेबल रेट्स पर अवेलेबल इन दोनों मोबाइल्स पर यूजर्स फुल टचस्क्रीन को बिल्कुल वैसा ही एक्सपीरियंस कर पाएंगे जो अभी कुछ दिनों पहले Asha 311 और Asha 305 में देखने को मिला था.
Nokia Asha 308 डुअल सिम और 2G नेटवर्क कनेकटिविटी के साथ मिलेगा और Nokia Asha 309 सिंगल सिम और 2G नेटवर्क कनेकटिविटी औऱ वाइ फाई डाटा कनेकटिविटी के साथ.  
Nokia 308 और 309 दोनों ही फोन में 3 इंच का डिस्प्ले, 240x400 पिक्सल्स का रिजॉल्यूश और प्रोक्जिमिटी सेंसर है जो यूजर के कॉल पर होने से ऑटोमेटिकली डिस्पले को कंट्रोल करता है. दोनों ही फोन 32 GB एक्सपेंडेबल मेमोरी को सपोर्ट करते हैं. इन फोन्स में 128 MB की इंटर्नल मेमोरी है जिसे 64 MB रैम कांप्लिमेंट करती है.  
दोनों ही फोन्स में 2 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस डिजिटल जूम कैमरा है जिससे 15 फ्रेम्स पर सेकेंड के हिसाब से वीडियो कैपचर कर सकते हैं. इन फोन्स में आपका ध्यान रखते हुए वीडियो प्लेयर, म्यूजिक प्लेयर और एफ एम दिया गया है.
कनेकटिविटी की बात करें तो दोनों फोन्स में GPRS, Edge,Bluetooth और USB कनेकटिविटी दी गई है. नोकिया आशा में डाटा कनेकटिविटी का एडिशनल फीचर दिया गया है.


दोनों ही फोन्स प्रीइंस्टॉल्ड Nokia express browser के साथ मिलेंगे जो कि कंपनी के अकार्डिंग बाकि ब्राउजर्स से 90 परसेंट ज्यादा एफिशियंट है.
सभी यूजर्स को 40 पॉपुलर EA गेम्स का कॉम्प्लिमेंट्री गिफ्ट मिलेगा जो कि दोनों फोन्स पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.
दोनों ही फोन्स इस साल के ऑक्टूबर के एण्ड में मार्केट में शिप करने शुरू कर दिए जांएगें. तभी इनके इग्जैक्ट प्राइस और बाकि फीचर्स के बारे में और डीटेल्स मालूस पड़ पाएंगी.

Posted By: Surabhi Yadav