नोकिया ने अपना पहला डुअल सिम स्‍मार्टफोन लांच कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को सिंगल और ड्यूल सिम वर्जंस में लांच किया है. डुअल सिम फोन की कीमत 11500 और सिंगल सिम वर्जन की कीमत 10500 रखी गई है. आइए जानें इस फोन के फीचर्स और अवेलेबिलिटी के बारे में...


14 मई से मिलेगानोकिया ने अपना पहला डुअल सिम स्मार्टफोन को दिल्ली में लांच किया है. कंपनी ने इस फोन को दो सिम वर्जंस में लांच किया है लेकिन दोनों वर्जंस के प्राइस में सिर्फ 1000 हजार रुपये का अंतर है. इस फोन को 14 मई से परचेज किया जा सकता है. इस फोन की ऑनलाइन साइट्स पर अवेलिबिलिटी को लेकर कोई जानकारी अवेलेबल नही है. हालांकि कंपनी इस फोन के साथ गिफ्ट्स जैसे वोडाफोन 3G डाटा पैक, बॉक्स टीवी सब्सक्रिप्शन, फ्लिपकार्ट ईबुक्स और नेक्सजीटीवी की आईपीएल स्ट्रीमिंग अवेलेबल कराएगी. फोन भी है जोरदारइस फोन में 1.2Ghz क्वाडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी और 128 जीबी एक्सटरनल मेमोरी कार्ड जैसे फीचर्स भी हैं. इस फोन के साथ कंपनी 7 जीबी का क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है. बैटरी चलेगी 27 दिन तक
इस फोन में 1830mAh की बैटरी है जो 27 दिनों तक चल सकती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 58 घंटों का म्यूजिक प्लेबेक टाइम, 7 घंटों का वीडियो प्लेबेक टाइम देता है. फोन की बैटरी को रिमूव किया जा सकता है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra