नोकिया ने अपने तीन नए स्‍मार्टफोन लूमिया 630लूमिया 930 और लूमिया 635 लांच किए हैं. इसमें नोकिया लूमिया 930 में 20 मेगापिक्सल प्योरव्यू कैमरा है जो एलइडी फ्लैश और ऑटोफोकस फीचर्स से लैस है. कंपनी ने लूमिया फोन्‍स की पूरी रेंज पर विंडोज 8.1 अपडेट शुरू करने का भी ऐलान किया है.आइए जानें कैसे फीचर्स हैं इन नए लूमिया स्‍मार्टफोंस में...


नोकिया लूमिया 930 में होगा प्योरव्यू कैमरा नोकिया लूमिया 930 में 20 मेगापिक्सल का प्योरव्यू कैमरा होगा. इस फोन में प्योरव्यू टेक्नोलॉजी का यूज हुआ है.फोन का सेकेंडरी कैमरा 1.2 मेगापिक्सल का है. यह डिवाइस 2.2 क्वाडकोर प्रोसेसर, एडरनो 330 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है. विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लूमिया 930 की कीमत 35,800 है. लूमिया 630 होगी में ड्यूल सिम फैसिलिटी नोकिया के इस फोन में 3जी कनेक्टिविटी होगी. यह फोन दो  वैरिएंटस में अवेलेबल होगा जिसमें सिंगल सिम वैरिएंट की कीमत 9,500 रुपये और ड्युअल-सिम वैरिएंट की कीमत 10,100 रुपये होगी. फोन 4.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले, 1.2 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 1830 एमएएच की बैटरी से लैस हैं. लूमिया 635 में होगी 4G कनेक्टिविटी
इस फोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी होगी. कंपनी ने डिवाइस को 11,300 रुपये में उतारने का फैसला किया है. यह डिवाइस भी 4.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन, 1.2 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 1830 एमएएच की बैटरी से लोड होगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh