नोकिया की आशा सिरीज़ की लिस्ट में एक और पॉवरफुल और इकोनोमिकल हैंडसेट Asha 302 जुड़ गया है. यूज़र फ्रेंडली Qwerty कीबोर्ड 2.4 इंच डिस्प्ले वाला ये Nokia Asha 302 S40 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट करेगा और इंडिया में फ्री म्यूज़िक सब्सक्रिपशन के साथ Rs 6411 में मिलेगा.


इस फोन को और पॉवरफुल बनाने के लिए इसमें 1GHz का प्रोसेसर भी दिया गया है. बजट फोन्स की लिस्ट में Nokia  Asha 303 के बाद Nokia  Asha 302 ही ऐसा फोन है जिसमें 1 GHz का प्रोसेसर है जिसकी वजह से यूज़र काफी स्पीड में काम कर सकता है.

2.4 इंच के डिस्प्ले के Asha 302 में 240 x 320 पिक्सल्स के रिज़ोल्यूशन के साथ प्रोक्ज़िमिटी सेंसर भी है. अगर यूज़र किसी से title="Nokia Asha 302" alt="Nokia Asha 302" src="https://img.inextlive.com/inext/inext/Inext_p_lgad_1Nokia-Asha-30.jpg">बात कर रहा है तो ये सेंसर डिस्प्ले को ऑटोमैटिकली कंट्रोल कर लेता है. 

Asha 303 32 GB एक्सपैंडेबल मेमोरी को सपोर्ट करता है. इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इस फोन में 100 MB की इंटरनल मेमोरी है और 128 MB RAM और 256 MB ROM तो सोने पर सुहागा है.

Nokia Asha 302 में 3.2 मेगापिक्सल डिजिटल कैमरा है जो 15 फ्रेमस पर सेकेंड (FPS) की कैपेसिटी रखता है और इसकी हेल्प से यूज़र QICF रिज़ोल्यूशन की फोटोस क्लिक कर सकते हैं. इसके अलाव म्यूज़िकल एंटरटेंमेंट के लिए इसमें वीडियो प्लेयर, म्यूज़िक प्लेयर और एफ एम रेडियो है. GPRS, Edge, 3G, Bluetooth, WiFi और USB के थ्रू आपको दूसरे मोबाइल या किसी और डिवाइस से कनेकट करके डाटा एक्सचेंज कर सकते हैं.

Rs 6,919 में मिलने वाला Nokia Asha 302 में फ्री नोकिया म्यूज़िक अनलिमिटिड सर्विस है जो कि खरीदने के 3 महिने तक यूज़र अवेल कर सकते हैं. इसके अलावाइस फोन में Angry Birds Lite, Zenga TV, Whatsapp एंटरमेंट एप्लिकेशंस इसमें पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं.

Posted By: Surabhi Yadav