माइक्रोसॉफ्ट के नोकिया को एक्वॉयर करने के बाद भी नोकिया लगातार अपनी डिवाइसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करके नई डिवाइसेस लॉन्च कर रही है. इलीलीक्स की लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि नोकिया अपने नए डुअल सिम विंडोज फोन पर काम कर रही है.


इस लीक हुई इमेज का कोडनेम 'मनीपेनी' बताया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन बजट फोन होगा जो कि खासतौर से एशियन मार्केट को टार्गेट करके बनाया गया है जहां डुअल सिम फोन काफी पॉपुलर हैं. जिस तरह का ये फोन दिख रहा है उसे देख कर ये जज किया जा सकता है कि इसका नाम लूमिया630 हो सकता है. ये भी पता चला है कि इस फोन पर दोनों सिम्स पर 3जी अवेलेबल होगा. अगर ऐसा होता है तो ये इस फोन का रेयर फीचर है क्योंकि ज्यादातर डुअल सिम फोन्स में एक सिम पर 3जी और दूसरे सिम पर 2जी की फैसेलिटी मिलती है. अभी इस फोन के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है, हां ये जरूर है कि ये पहला डुअल सिम विंडोज फोन डिवाइस होगी.

Posted By: Surabhi Yadav