प्रमुख मोबाइल कंपनी नोकिया ने भारत में अपना पहला एंड्रॉयड फ़ोन 'नोकिया एक्स' लॉन्च कर दिया है.


कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय ग्राहकों को यह फ़ोन काफी पसंद आएगा. भारतीय बाज़ार में भी इस फ़ोन को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है.नोकिया एक्स की कीमत 8,599 रुपये रखी गई है.कंपनी ने इसमें चार इंच की डब्लूवीजीए टच डिस्प्ले स्क्रीन दी है और यह दो सिम सपोर्ट करता है.इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड से काम करने वाला स्नैपड्रेगन एस-4 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है.नोकिया ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ़्रेंस के दौरान अपनी एंड्रॉयड सिरीज़ के फ़ोन पेश किए थे और अब नोकिया एक्स ने भारतीय बाज़ार में अपनी दस्तक दी है.अब तक नोकिया अपने स्मार्टफ़ोन के लिए विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करती रही है.नए मॉडल


नोकिया ने कहा है कि वो 60 दिनों के भीतर ही नोकिया एक्स प्लस और नोकिया एक्सएल को भी भारतीय बाज़ारों में उतर देगी.नोकिया के एंट्री लेवल एक्स मॉडल में चार इंच (10.2 सेमी) की स्क्रीन होगी और 512 एमबी रैम के साथ तीन मेगापिक्सल का कैमरा होगा. एक्स प्लस में 768 एमबी रैम होगी और चार जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड होगा.

टॉंप वर्ज़न एक्सएल पांच इंच की स्क्रीन के साथ आएगा. इसमें सामने की ओर दो मेगापिक्सल का और पीछे की ओर पांच मेगापिक्सल का कैमरा होगा.नोकिया के भारत में प्रबंध निदेशक पी बालाजी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "हमें भरोसा है कि नोकिया की गुणवत्ता और अनुभव, माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं और एंड्रॉयड ऐप के मेलजोल ने नोकिया एक्स को यूनीक बना दिया है."भारत में स्मार्ट फ़ोन का बाज़ार दुनिया के किसी भी देश के मुक़ाबले अधिक तेज़ी से बढ़ रहा है.नोकिया एक्स के उपभोक्ता हालांकि गूगल के ऐप बाज़ार 'गूगल प्ले' की सुविधाओं का फायदा नहीं उठा पाएंगे.हालांकि उपभोक्ता माइक्रोसॉफ्ट ऐप स्टोर के साथ ही किसी तीसरे ऐप स्टोर से एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh