इंतजार में बैठे रहे अधिकारी, लीडिंग पार्टियों से जुड़े लोगों ने भी लिए नामांकन फॉर्म

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ। पहले दिन राष्ट्रीय अपना दल के प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया था, जिनमें भाजपा और सपा से जुड़े लोग भी शामिल रहे। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को कुल 15 नामांकन फॉर्म लिए गए। इनमें भाजपा के विनय पांडेय, अभय नारायण पांडेय, शिवसेना के सुशील कुमार, सपा से नागेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे। हालांकि दिनभर अधिकारी नामांकन दाखिल किए जाने का इंतजार करते रहे। इस दौरान भारी संख्या में फोर्स कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात रही।

पंचायत उपचुनाव के लिए हुई बैठक

इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों के लिए होने वाले उप निर्वाचन के लिए संगम सभागार में बैठक हुई। इसमें मुख्य राजस्व अधिकारी जीएल शुक्ला, एडीएम नजूल सहित सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि फूलपुर सोरांव, बहादुरपुर में रिक्त हुए पदों के चुनाव कराने के लिए कुल मतदान केंद्रों की संख्या 29 व मतदान स्थल 51 हैं। इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट तीन और सेक्टर मजिस्ट्रेट पांच लगाए गए हैं।

Posted By: Inextlive