उत्तर प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को भाजपा के उम्मीदवार डाॅक्टर सैयद जफर इस्लाम का नामांकन पत्र दाखिल किया गया। बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर 11 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा।


लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने डाॅक्टर सैयद जफर इस्लाम को उम्मीदवार बनाया है। शनिवार को भाजपा उम्मीदवार सैयद जफर के नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पार्टी सूत्रों के अनुसार डाॅक्टर सैयद जफर इस्लाम स्वास्थ्य कारणों की वजह से व्यक्तिगत रूप से अपने कागजात दाखिल नहीं कर सकते थे। इसलिए मुख्य प्रस्तावक और वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना ने उम्मीदवार की अनुपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी बी बी दुबे के समक्ष दो सेट के पर्चे दाखिल किए। इस अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना, स्वामी प्रसाद मौर्य, स्वाति सिंह, रमापति शास्त्री, राजेंद्र प्रताप सिंह और राज्य भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा
बता दें कि भारत के चुनाव आयोग ने 21 अगस्त को घोषणा की थी कि अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा कहा था कि 25 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच 2 सितंबर को होगी। वहीं नामांकन रद करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर है। चुनाव आयोग के अनुसार 11 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच चुनाव होंगे और मतों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे शुरू होगी। प्रेस सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव कराने के लिए व्यवस्था करते समय कोविड-19 रोकथाम उपायों के बारे में निर्देश का अनुपालन किया जाए।

Posted By: Shweta Mishra