NoModiNoTwitter प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया से दूर जाने की खबर के आते ही उनके लाखाें फाॅलोवर्स उन्हें मनाने में जुट गए हैं। कई फाॅलोवर्स भी सोशल मीडिया छोड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में #NoModiNoTwitter खूब ट्रेंड कर रहा है।

कानपुर। NoModiNoTwitterदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहे हैं। इस खबर से उनके लाखों फाॅलोवर्स को बड़ा धक्का लगा है और वे अपने-अपने तरीके से प्रधानमंत्री को मनाने में जुट गए। पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की खबर से उनके फाॅलोवर्स कितने आहत हैं इसका अंदाजा पीएम के लिए रिक्वेस्ट ट्रेंड से ही लगा सकते हैं। कल से अब तक सोशल मीडिया पर कई रिक्वेस्ट हैशटैग के साथ ट्रेंड हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर पहले तो #NoSir ट्रेंड करने लगा। इसके बाद देखते ही देखते #NoModiNoTwitter भी तेजी से ट्रेंड करने लगा।

16 हजार से अधिक बार ट्वीट किया

बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फाॅलोवर्स ने भी ऐलान करना शुरू कर दिया कि अगर मोदी जी ट्विटर पर नहीं तो वह भी नहीं रहेंगे। इसे करीब 16 हजार से अधिक लोगों ने ट्वीट किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 2 मार्च को रात 8 बजकर 56 मिनट पर अपने पर्सनल ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि इस रविवार को वो फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने लिखा है कि आप सभी को इसकी जानकारी देता रहूंगा।

करोड़ों में है पीएम मोदी के फाॅलोवर्स

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स के अलग-अलग प्लेटफाॅर्म पर बड़ी संख्या में फाॅलोवर्स हैं। पीएम मोदी के ट्विटर पर 53.3 मिलियन फॉलोवर हैं जबकि 4.4 करोड़ से अधिक लोग फेसबुक पर उन्हें फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर मोदी पीएम मोदी के के 3.5 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

Posted By: Shweta Mishra