GORAKHPUR : गोंडा-बढ़नी गेज कनवर्जन के बाद रूट कनेक्शन करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का वर्क वेंस्डे से स्टार्ट हो गया। इससे यह रेल लाइन गोंडा से कनेक्ट हो जाएगी और गोरखपुर से आनंदनगर, नौगढ़, बढ़नी होकर एक ऑप्शन रूट भी मिल जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा वहां के लोकलाइट्स को होगा। उन्हें ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर और गोंडा नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही इटारसी में लगी आग की वजह से कई ट्रेंस पहले से कैंसिल चल रही हैं। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए 8 जुलाई से नॉन इंटरलॉकिंग का वर्क स्टार्ट हो गया है, जिसकी वजह से कई ट्रेंस कैंसिल और डायवर्ट की गई हैं। वहीं मुंबई रूट की ट्रेंस पहले से ही कैंसिल की जा चुकी है।

इंटरलॉकिंग की वजह से यह ट्रेंस रहेंगी कैंसिल -

11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 8 से 12 जुलाई तक

11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 9 से 13 जुलाई तक

15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस 8 से 12 जुलाई तक

15274 दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 9 से 13 जुलाई तक

15107 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 8 और 10 जुलाई

15108 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 8 और 10 जुलाई

14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 8 जुलाई को

14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 10 जुलाई को

आग की वजह से नहीं चलीं यह ट्रेंस -

11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

11081 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

12598 मुंबई सीएसटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

15018 गोरखपुर-एलटीटी

आज नहीं चलेगी एलटीटी

12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस

10 जुलाई को कैंसिल ट्रेंस -

11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस

11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस

12511 गोरखपुर-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive