मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए खुशखबरी। आज आधीरात से गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत सस्ती हो गई है...


नई दिल्ली (पीटीआई)। बुधवार को गैर सब्सिडी रसोई गैस के दामों में कटौती दर्ज हुई। अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी की वजह से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 62.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटी है। मालूम हो कोटे में खरीदे गए 14.2 केजी के 12 सिलेंडर्स के खत्म हो जाने पर नाॅन सब्सिडाइज और मार्केट प्राइस वाले एलपीजी को लोग सब्सिडी की कीमत पर खरीदते थे। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुातबिक आज से ऐसे सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत 574.50 रुपये हो जाएगी।Union Budget 2019 : सरकार के पास कहां से कितना पैसा आएगा और वह कहां कितना खर्च करेगी, रुपया का पूरा हिसाबUnion Budget 2019 : मकान खरीदने पर टैक्स छूट का दायरा बढ़ादो महीनों में 163 रुपये सस्ती हुई रसोई गैस
इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन ने आगे कहा कि जुलाई 2019 में ये नोटिस किया गया कि गैर सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घटा दी गई थी। इसके मद्देनजर नाॅन सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर्स की कीमत दो महीनों के अंदर ही 163 रुपये तक नीचे आ गई।

Posted By: Vandana Sharma