RANCHI: तृतीय श्रीमोहनलालजी नोपानी मेमोरियल कप टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को विकास विद्यालय में किया गया। रांची सहोदय के प्रेसिडेंट व दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेल टाउनशिप के प्रिंसिपल राम सिंह ने उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में रांची डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शैलेंद्र कुमार गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में रांची डिस्ट्रिक्ट की 16 टीम भाग ले रही हैं। विकास विद्यालय के प्रिंसिपल पीएस कारला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने तृतीय मोहन लालजी नोपानी मेमोरियल कप में भाग ले रही सभी टीमों को बधाई दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ फ्लैग होस्टिंग से किया गया। इसके बाद एनसीसी और विद्यालय की सभी टीमों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि राम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को जीत की अग्रिम बधाई दी। उन्होंने सभी प्रतियोगियों को खेल भावना की शपथ दिलाकर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया.कहा कि जीवन में पढ़ाई सिर्फ किताबों से नहीं होती उसके लिए हमें विभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेना पड़ता है। खेल के माध्यम से हम लाइफ स्किल भी सीखते हैं।

पहले दिन खेले गए दो मैच

प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच हुए। पहला मनन विद्या वर्सेज फिरायालाल पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया, जिसमें मनन विद्या पब्लिक स्कूल ने फिरायालाल पब्लिक स्कूल को आठ विकेट से हराया। मैच में सबसे ज्यादा स्कोर उत्तम ने 84 रन नाबाद बनाए। वहीं दूसरा मैच डीपीएस ग्रेटर और ऑक्सफोर्ड के बीच खेला गया। इसमें ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की।

Posted By: Inextlive