नोरा ने खुद पर मीम्स बनने पर चुप्पी तोड़ी है। नोरा ने कहा कि वो मीम क्वीन हैं और खुद पर बनने वाले मीम्स से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वो खुद पर बने कुछ मीम्स पर मजे लेती हैं और उन्हें अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट भी करती हैं।

मुंबई (आईएएनएस)। नोरा फतेही को लगता है कि वो मीम्स क्वीन हैं। दरअसल उन पर जो भी मीम्स बनते हैं उनसे वो बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं करती हैं इसलिए वो खुद को मीम क्वीन मानती हैं। नोरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं मीम क्वीन हूं।मैं कई बार कुछ मीम्स को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में पोस्ट भी करती हूं।' बता दें कि नोरा डांस सेंसेशन हैं और उनकी फैन फाॅलोइंग काफी ज्यादा है, स्पेशली वो यूथ के बीच ज्यादा पाॅपुलर हैं।

शुरुआती दो प्रोजेक्ट्स से नहीं मिली सफलता

नोरा फतेही ने आगे कहा, 'मैं कई बार खुद पर बनें पसंदीदा मीम्स को इंस्टा स्टोरी में पोस्ट करती हूं। इसलिए मीम्स का मेरे पर कोई असर नहीं होता क्योंकि मुझे लगता है कि वो बहुत फनी होते हैं और उनका बिल्कुल भी बुरा नहीं मानती।' मालूम हो नोरा कनाडा से भारत आईं और बाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाई हैं। वो बहुत अच्छी बेली डांसर भी हैं। उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया जिनमें उन्हें सफलता नहीं मिली जैसे कि 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' और 'क्रेजी कुक्कड़ फैमिली'।

'मनोहरी' व 'बिग बाॅस' से हुईं फेमस

इसके बाद नोरा टीवी रिएलिटी शो बिग बाॅस में दिखीं। इसके साथ ही वो फिल्म बाहुबली में साॅन्ग मनोहरी में भी नजर आई थीं। इन दोनों ही उपलब्धियों के चलते उन्हें काफी लोकप्रियता मिली और फिर उनके करियर की गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली। लोगों ने नोरा को नोटिस करना शुरु कर दिया। इसके बाद वो अपने डांस नंबर दिलबर और ओ साकी- साकी में दिखीं। फिर तो उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर ही नहीं देखा। बता दें कि आखिरी बार वो मूवी स्ट्रीट डांसर 3डी में दिखीं थीं।

Posted By: Vandana Sharma