-उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में देहरादून में होगा टूर्नामेंट का आयोजन

-जेएंडके से कोई प्लेयर आएगा इसकी संभावनाएं कम जताई गई हैं

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में क्8 से ख्0 सितंबर तक देहरादून में नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी मैन एंड वुमेन टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ट्यूजडे को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसिस्टेंट डायरेक्टर स्पो‌र्ट्स, यूटीयू शबाली गुरुंग ने बताया कि टूर्नामेंट में नार्थ जोन की भ्क् युनिवर्सिटीस पार्टिसिपेट कर रही है। इसमें प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों युनिवर्सिटी के प्लेयर शामिल रहेंगे।

नॉक आउट बेस पर होंगे मैच

नॉक आउट बेस पर होने जा रहे इस टूर्नामेंट में मैच का आयोजन परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपर्पस हॉल और समरवैली स्कूल टेबल टेनिस कोर्ट पर होगा। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ जंबू व यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर ने एक सप्ताह पहले संपर्क हुआ था जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट में भाग लेने की हामी भरी थी लेकिन इस बीच उनका संपर्क वहां नहीं हो पाया। इसलिए टूर्नामेंट में जेएंडके से कोई प्लेयर आएगा इसकी संभावनाएं कम जताई गई हैं। वुमेन एंड मैन ग्रुप की टीम को चार-चार ग्रुप में बाटा गया है। इस मौके पर यूटीयू के स्पो‌र्ट्स प्रसीडेंट आरपी सिंह, डिप्टी कंट्रोलर अवधेश नौटियाल, एसिस्टेंड रजिस्ट्रार सत्य प्रकाश रावत, सुनील चौहान आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive