-ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष ने फिर जुमे को पैदल मार्च का किया एलान

बरेली : ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा है कि वह मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं। गिरफ्तारी देने को तैयार हैं। पिछले जुमे को इसलिए मान गया कि प्रशासन ने अनुरोध किया था, लेकिन इस जुमे को पैदल मार्च निकलकर रहेगा। एलान किया कि जब तक सरकार नागरिकता संशोधन बिल वापस नहीं ले लेती, आंदोलन जारी रखा जाएगा।

बयान पर अब भी कायम

अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना तौकीर ने पूर्व में दिए गए बयान को थोड़ा परिमार्जित किया। कहा कि सड़कों पर संघर्ष की बात देश व संविधान को बचाने के लिए कही थी। उस पर अब भी कायम हैं। अगर ऐसा कहना गुनाह है तो वह बार-बार ऐसा कहेंगे। कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर जितने भी मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन सभी को वापस लिया जाना चाहिए। अगर 19 दिसंबर तक प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो फिर 20 दिसंबर यानी जुमे को पैदल मार्च निकाला जाएगा। गिरफ्तारी भी दी जाएगी। बता दें कि पिछले जुमे (शुक्रवार) को नौमहला मस्जिद पर मौलाना तौकीर रजा खां ने भड़काऊ बयान दिया, जिस पर उनके खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन और भीड़ को उत्तेजित करने की धाराओं में चौकी प्रभारी अयूब खां ने मुकदमा दर्ज कराया है।

Posted By: Inextlive