- शहर के एक्यूआई स्तर में गुरुवार के मुकाबले 4 अंकों का इजाफा

LUCKNOW

भले ही राजधानी की हवा गाजियाबाद, नोएडा या दिल्ली जैसी जहरीली न हो लेकिन यहां भी हालात बहुत अच्छे नहीं है। शहर का एक्यूआई स्तर नीचे नहीं आ रहा है, यहां कि हवा में जहर अभी घुला हुआ है। जिससे लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

देश के शहरों की स्थिति

शहर एक्यूआई

गाजियाबाद 471

नोएडा 469

गुरुग्राम 460

दिल्ली 458

ग्रेटर नोएडा 442

कानपुर 378

लखनऊ 333

(आंकड़े माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

कहीं भी 300 के नीचे एक्यूआई नहीं

शहर के चार एरिया में एक्यूआई स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर से अधिक है। तालकटोरा, लालबाग में स्थिति ज्यादा क्रिटिकल है। जबकि गोमती नगर और अलीगंज में भी हालात धीरे-धीरे चिंताजनक हो रहे हैं।

एरिया एक्यूआई

अलीगंज 307

गोमती नगर 314

लालबाग 334

तालकटोरा 362

(माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में)

पानी का छिड़काव लगभग बंद

नगर निगम की ओर से पानी का छिड़काव तो शुरू कराया गया लेकिन अब यह कार्य सुस्त पड़ता नजर आ रहा है। सिर्फ मुख्य मार्गो पर ही पानी का छिड़काव हो रहा है। लोगों की मांग है कि प्रमुख मार्गो के साथ-साथ छोटे-छोटे इलाकों में भी सड़क पर पानी का छिड़काव कराया जाए, जिससे पॉल्यूशन लेवल कम हो।

Posted By: Inextlive