- मुख्यमंत्री के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल है सरधना का फायर स्टेशन

- प्रशासनिक अधिकारी जमीन ढूंढने में बरत रहे हैं लापरवाही

मेरठ : सरधना में फायर स्टेशन बनवाने के लिए जिला प्रशासन अधिकारियों को जमीन ढूंढे नहीं मिल रही है। जबकि सरधना में फायर स्टेशन बनवाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल है। फायर स्टेशन के लिए सीएफओ कार्यालय में मुख्यमंत्री आफिस से रिमाइंडर पर रिमाइंडर आ रहे हैं।

क्या है मामला?

995 से सरधना तहसील में फायर स्टेशन बनवाने की मांग की जा रही थी। विधानसभा चुनाव के दौरान मेरठ आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूपी में भाजपा की सरकार बनने पर सरधना में फायर स्टेशन बनाने का वादा किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने वायदा पूरा करने के लिए सरधना में फायर स्टेशन बनवाने का काम प्रोजेक्ट की तरह लिया। फायर स्टेशन बनाने के लिए सरधना में अधिकारियों को जमीन तलाशने के लिए कहा गया है। लेकिन पांच महीने बीतने के बाद भी अधिकारियों को सरधना में जमीन नहीं मिल पाई है।

अटक गया निर्माण

- सरधना में जमीन न मिलने से फायर स्टेशन का निर्माण अधर में लटक गया है। जिससे आम पब्लिक को भी काफी परेशानी हो रही है।

जमीन की है जरूरत

सीएफओ शिवदयाल शर्मा ने बताया कि सरधना में फायर स्टेशन बनवाने के लिए पांच हजार वर्ग मीटर जमीन की जरूरत है। जमीन के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।

----------------------

सरधना में फायर स्टेशन बनवाने के लिए ढूंढे भी जमीन नहीं मिल रही है। एसडीएम व तहसीलदार को कई बार जमीन तलाशने के लिए कहा गया है। जिसके चलते फायर स्टेशन का काम अधर में लटक गया है।

शिव दयाल शर्मा -चीफ फायर आफिसर

पांच बनने हैं फायर स्टेशन

- मेरठ में कई फायर स्टेशनों का निर्माण होना है। जिसमें हस्तिानापुर, खरखौदा, चौ चरण सिंह विवि परिसर, सरधना

मेरठ में चार हैं फायर स्टेशन

मेरठ में अभी चार ही फायर स्टेशन है। जिसमें पुलिस लाइन, परतापुर, मवाना, घंटाघर

सीएफओ का चल रहा है टोटा

फायर विभाग में सीएफओ का इस समय टोटा चल रहा है। विभाग में पांच पद स्वीकृत है। जिसमें दो ही सीएफओ तैनात हैं, बाकि का पद रिक्त चल रहे हैं।

-------------------

वर्तमान में फायर स्टेशनों की संख्या: 4

फायर स्टेशन बनावाने की मांग : 5 स्टेशन

वर्तमान में तैनात सीएफओ की संख्या: 2

शासन से स्वीकृत सीएफओ की संख्या: 5

1995 - से चल रही है फायर स्टेशन की मांग

फायर स्टेशन के लिए जमीन की है जरूरत : 5 हजार वर्ग मीटर

फायर स्टेशन बनाने में लगेगी लागत : 8 करोड़ रुपये

Posted By: Inextlive