हाल ही में रायपुर एयरपोर्ट पर कर्मचारियों के साथ मिस बिहेव करते सिंगर एक्‍टर आदित्‍य नरायण का एक वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई। इसी के चलते याद आया कि आदित्‍य पहली बॉलीवुड हस्‍ती नहीं हैं जो इस तरह से सार्वजनिक स्‍थान पर हंगामें में इनवाल्‍व हुए हैं। कई दूसरे सितारे भी ऐसे झगड़े कर चुके हैं आइये जानें पांच ऐसे ही एक्‍टर्स के बारे में।

 

सलमान खान का फोटोग्राफरर्स से पंगा 
वैसे तो सलमान खान का अक्सर किसी ना किसी से झगड़ा होता रहता है। कभी वो किसी फैन को कार से उतर कर डांट लगा देते हैं तो कभी किसी का मोबाइल तोड़ देते हैं। उनका और शाहरुख खान का झगड़ा तो सालों चला है। सलमान वो सितारे हैं जो प्रेस से भी उलझने में नहीं हिचकिचाते। जैसा की उनकी फिल्म किक' के प्रमोशन के दौरान हुआ। इस मौके पर उनकी तस्वीरें खींचने की कोशिश में प्रेस फोटोग्राफर सलमान के बॉडीगार्ड से उलझ गए और उनके बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद फोटोग्राफर्स ने माफी मांगने तक सलमान का बायकॉट करने का फैसला किया। फिर क्या था सलमान खुले तौर पर पंगा लेने के मूड में आ गए और बोले कि जितनी उन्हें फोटोग्राफर्स की जरूरत है, उससे कहीं ज्यादा फोटोग्राफर्स को उनकी जरूरत है। वो अगर दम रखते हैा तो उनकी तस्वीरें ना खींचें। वो अब अपना पर्सनल फोटाग्राफर रख कर प्रमोशन के लिए फोटो खिचवायेंगे। बहरहाल बाद में कई बड़े लोगों के बीच में पड़ने के बाद मामला शांत हुआ।  

वानखेड़े स्टेडियम में गार्डस उलझ गए शाहरुख
इसी तरह सुपरस्टार शाहरुख खाना भी सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर चुके हैं। एक बार आईपीएल मैच के दौरान किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने  मुंबई इंडियंस को मैच में हरा दिया। उसके बाद शाहरुख जब मैदान पर खिलाडि़यों के पास उन्हें बधाई देने जाने लगे तो उन्हें सुरक्षा गा‌र्ड्स ने रोक दिया। इसके बाद शाहरुख गुस्से में आ गए और चीखने चिल्लाने और अपशब्द कहने लगे। इस बारे में शाहरुख का कहना था कि सुरक्षा गा‌र्ड्स ने उनके बच्चों के साथ बद्तमीजी की थी जिसकी वजह से उन्हें गुस्सा आ गया था। बाद में मामला कोर्ट में गया और वहां से तो उन्हें कोई सजा नहीं मिली पर एमसीए ने शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश करने पर पांच साल का रोक लगा दिया था।

बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने राजनेताओं पर की आरोपो की बौछार

रणवीर सिंह का अपने ड्राइवर से झगड़ा

हाल ही में जब मुंबई में मोस्ट एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह का अपने ड्राइवर से झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ा कि जिस स्टूडियो में वे संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म पदमावती की शूटिंग कर रहे थे वहां शोर होने लगा और भंसाली को बाहर आकर शांति करवानी पड़ी। दरसल रणवीर का ड्राइवर उनके मैनेजर से अपनी दो महीने की बकाया सैलरी मांगने आया था जो करीब 85 हजार रुपये थी। पता चला है कि ड्राइवर को कहा गया था कि उसे नौकरी से निकाल दिया गया है और उसकी तनख्वाह एक दिन बाद दे दी जायेगी पर नहीं दी गई। वैसे मामला अभी खत्म नहीं हुआ है और अब ड्राइवर इस केस को अपनी यूनियन में ले जाने के बारे में सोच रहा है।

बॉलीवुड सितारे जो बने जुड़वां बच्चों के पेरेंट

नाना पाटेकर भी तान चुके हैं रिवॉल्वर
वैसे अपनी चैरिटी और शानदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं अभिनेता नाना पाटेकर, पर वो भी एक बार पब्लिक प्लेस में तमाशा कर चुके हैं। एक अमेच्योर शूटर नाना ने एक बिजनेसमैन पर अपनी रिवॉल्वर तान दी थी। दरसल ये किस्सा मई 2014 का है जब मुंबई में सड़क पर गाड़ी चलाते हुए एक ऑटोरिक्शा वाले को बचाने की कोशिश में नाना की गाड़ी बगल से आ रही दूसरी गाड़ी से टकराने से बचे। वैसे तो दोनों की ही कोई गलती नहीं थी और दोनों करों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा था, पर दूसरी गाड़ी में सवार व्यवसायी कमल मोरारकर ने पुलिस को बताया कि नाना इस बात से इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने कमल पर रिवॉल्वर तान दी। इतना ही नहीं जब कमल उनसे डर कर वहां से गाड़ी लेकर चल दिए तो नाना ने टोल नाके तक उनका पीछा किया और वहां रुकने पर गाड़ी से उतर कर उनको तमाचे लगा दिए। कमल इसकी पुलिस में रिपोर्ट कर दी थी। 

स्टार सिस्टर्स! जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी बहनों के साथ आईं एक फ्रेम में

आदित्य पंचोली ने पब में किया झगड़ा
जिया खान की आत्महत्या के मामले में चर्चा में आये अभिनेता सूरज पंचोली के पिता और खुद खासे विवादास्पद रहे अभिनेता आदित्य पंचोली ने भी कई बार पंगे लिए हैं। ऐसा ही एक मौका था जब मुंबई के एक पब में झगड़ा करने के आरोप में उनको गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में मुंबई के एक जज ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था। खबर है कि आदित्य पंचोली का सी प्रिंसेज होटल के पब में एक बाउंसर के साथ झगड़ा हो गया था। उस समय पंचोली कथित रूप से नशे में धुत्त बताये गए थे। दरसल पब में काफी देर से वेस्टर्न गाने चल रहे थे और आदित्य ने अपने पसंदीदा हिंदी फिल्मी गाने बजाने के लिए डीजे से कहा था। डीजे ने उनके अनुरोध नहीं माना तो दोनों की लड़ाई हो गई जिसमें पब के काउंटर को भी नुकसान पहुंचा। जिसके बाद होटल के बाउंसर्स ने बीच-बचाव करते हुए आदित्य को परिसर से बाहर जाने के लिए कहा। इस पर भड़के पंचोली ने बाउंसर को गाली दी और धक्का-मुक्की की। उन्होंने बाउंसर के सिर पर अपने मोबाइल फोन से भी हमला किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth