इंडियन रेलवे ने अब यात्रियों को विश्‍व स्‍तर की रेल सेवा उपलब्‍ध कराने की कवायद शुरू कर दी है। 2019-20 तक ईएमयू ट्रेनों की बोगियां एसी हो जाएंगी। इनके दरवाले मेट्रो रेल की तरह स्‍वचालित बंद होंगे और खुलेंगे। यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होंगी तब तक पुरानी लोकल ट्रेनें भी चलती रहेंगी।


मुंबई के अलावा दूसरे शहरों में एसी लोकल ट्रेन चलाने की तैयारीकोलकाता, चेन्नई और सिकंदराबाद की लोकल ट्रेनों का जल्द ही कायापलट हो सकता है। रेल विभाग इनमें एयर कंडीशंड बोगियां और स्वचालित दरवाजे लगाने की योजना बना रहा है। इसके अलावा रेलवे आगामी कुछ दिनों में मुंबई उपनगर की पश्चिमी लाइन पर 12 एसी बोगियां लाने की योजना भी बना रहा है।रेलवे बदल रहा नियम, जानें कब-कब मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्काउंट में रिजर्वेशनसाथ में चलती रहेंगी पुरानी लोकल ट्रेनें
अधिकारी ने बताया कि नई एसी ट्रेनें और पुरानी ट्रेनें एक साथ चलेंगी लेकिन इनके किराये अलग-अलग होंगे। अधिकारी ने बताया कि जहां तक मुंबई की पहली एसी लोकल ट्रेन का सवाल है तो अगर तैयारी पूरी हो गई तो पश्चिम रेलवे चर्चगेट और बोरीवली से 25 दिसंबर या एक जनवरी 2018 को इस ट्रेन का संचालन शुरू कर देगा। रेलवे ने चर्चगेट और विरार स्टेशनों के बीच हर दिन आठ से दस एसी लोकल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। दार्जिलिंग के ट्वॉय ट्रेन से छीन सकता है विरासती दर्जा, यूनेस्को ने दी चेतावनी

Posted By: Satyendra Kumar Singh