- ग्रीन बेल्ट के लिए जमीन का मामला केस्को अफसर कमिश्नर तक ले गए, 2 अप्रैल को कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग

KANPUR: पार्क व ग्रीन बेल्ट में दो सबस्टेशन बनाने के एवज में उनके आसपास ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद अभी तक जगह फाइनल नहीं हो सकी है। 18 अप्रैल को हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई है। जिसमें अफसरों को डेवलप की गई ग्रीन बेल्ट के साथ हाईकोर्ट में उपस्थित होना है। शायद यही वजह है कि केस्को अफसरों में अफरातफरी मची हुई है। वह मामले को कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन तक ले गए है। दरअसल किदवई नगर के ब्लाक स्थित शिवधाम पार्क और नमक फैक्ट्री ग्रीन बेल्ट में केस्को ने सबस्टेशन बनाए गए है। हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल होने पर डीएम, केडीए वीसी, केस्को एमडी और नगर आयुक्त ने सबस्टेशन हटाने का डिसीजन किया था। हालांकि 17 मार्च को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने राहत दे दी। सबस्टेशन हटाने की बजाए इनके आसपास सबस्टेशन एरिया के बराबर की ग्रीन बेल्ट डेवलप करने का निर्देश दिया था। 18 अप्रैल को डेवलप की गई ग्रीन बेल्ट की फोटोग्राफ के साथ डीएम, केडीए वीसी, केस्को एमडी, नगर आयुक्त को उपस्थित रहने का हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था। बावजूद इसके अभी तक ग्रीन बेल्ट डेवलप करने को लेकर जमीन न मिलने पर केस्को अफसर मामला कमिश्नर मो। इफ्तिखारुद्दीन तक ले गए। इस मामलों को लेकर 2 अप्रैल को मीटिंग होने पर ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के लिए जमीन को लेकर फैसला होने की उम्मीद है।

Posted By: Inextlive