ठेकेदार के खिलाफ जांच कराना भी निगम ने उचित नहीं समझा

नौचंदी मेले में दस लाख ठेका लेकर भी नहीं डाली मिट्टी

Meerut। नगर निगम ने ठेकेदार का पेमेंट रोककर खानापूर्ति कर दी। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई तो छोडि़ए। निगम ने इस मामले की जांच कराना भी उचित नहीं समझा। ठेकेदार ने नौचंदी मेले में मिट्टी और बजरपुर नहीं डाला था। जबकि पेमेंट के लिए नगर निगम में एप्लाई कर दिया था। डीएम के निर्देश पर नगर निगम ने उसकी पेमेंट दी।

डीएम से शिकायत

मामला प्रकाश में तब आया जब नगर निगम के एक पार्षद ने डीएम से इस मामले की शिकायत की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने ठेकेदार के पेमेंट पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए थे। साथ ही जांच करने के भी आदेश दिए थे। कार्रवाई तो दूर निगम ने इसकी जांच कराना भी उचित नहीं समझा।

दस लाख का ठेका

नगर निगम ने नौचंदी ग्राउंड के गड्डे भरने उस पर बजरपुर डालने का दस लाख रुपये का ठेका छोड़ा था। लेकिन ठेकेदार ने उस पर न तो मिट्टी डाली और न ही बजरपुर डाला। उस पर रोलर चलवाकर खानापूर्ति कर दी।

ठेकेदार का पेमेंट नहीं किया गया है। भविष्य में उसको कोई ठेका भी नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार की लापरवाही कोई भी हो बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीकेएस कुशवाहा नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive