आजकल इंडिया में हर एक की जबान पर एक ही नाम चढ़ा हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं बाहुबली 2 की। बॉक्‍स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्‍मों की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी बाहुबली 2 कमाई का नया इतिहास रचने जा रही है। हिंदी सिनेमा देखने वाले बहुत सारे दर्शकों के लिए बाहुबली 2 मूवी से पहले साउथ इंडियन फिल्‍मों की शायद कोई एहमियत नहीं थी लेकिन सच्‍चाई तो यह है कि तमिल और तेलुगु सिनेमा जगत की तमाम ऐसी फिल्‍में रही हैं जिन्‍होंने बॉक्‍स सफलता पर कलेक्‍शन के बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।

रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक कई साउथ इंडियन स्टार्स की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस जमकर कमाई की है। आइए देखें बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली 2 के साथ वो कौन सी टॉप टेन फिल्में हैं जो कमाई के मामले में बॉलीवुड फिल्मों को जबरदस्त टक्कर देती दिखाई देती हैं।

#1 बाहुबली 2- द कंक्लूजन:
हाल ही में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने साउथ इंडियन सिनेमा ही नहीं इंडियन सिनेमा जगत में बॉक्सऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉड तोड़ डाले हैं। कई भाषाओं में रिलीज हुई बाहुबली 2 भारत में अब तक 300 करोड़ और दुनिया भर में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का बॉक्सऑफिस कलेक्शन करके कमाई के मामले में नंबर 1 बन गई है। प्रभास से लेकर राणा दुग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी से लेकर तमन्ना भाटिया और सत्यराज तक सभी एक्टर्स इस फिल्म के साथ देश और दुनिया पर छा गए हैं।

#3 कबाली:
साउथ इंडियन सिनेमा के भगवान यानि रजनीकांत स्टार फिल्म कबाली 2016 में रिलीज हुई। इस मूवी में रजनी की हिरोइन थीं हॉट राधिका आप्टे। कबाली ने बॉक्सऑफिस पर 350 करोड़ रुपए कमाए थे।

#5 आई:
ग्लैमरस एमी जैक्सन, विक्रम और उपेन पटेल स्टारर मूवी ‘I’ आई ने 2015 में 250 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था। फेमस डायरेक्टर शंकर की यह अनोखी स्टोरी वाली मूवी हिंदी फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आई थी।

#7 दशावतारम:
कमन हासन की एक और मूवी ‘दशावतारम’ साल 2008 में 200 करोड़ का कारोबार करके कमाऊ फिल्मों की दौड़ में सातवें नंबर पर काबिज है। इस मूवी में श्रेयश तलपड़े, सचिन खेड़कर और रूपाली गांगूली भी लीड रोल में थे।

बाहुबली 2 एक्टर्स की सैलरी जानकर आप सलमान, शाहरुख की कीमत भूल जाएंगे!

#9 थेरी:
एमी जैक्सन और विजय कुमार स्टारर मूवी ‘थेरी’ भी बॉक्सऑफिस पर कमाल कर चुकी है। साल 2016 में रिलीज हुई थेरी मूवी 150 करोड़ का कलेक्शन करके 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है।

बाहुबली 2 का सुपर विलेन 'भल्लालदेव' है रियल लाइफ हीरो! एक आंख से देख नहीं सकता

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra