Long queues of guys wanna grab the title of a ‘college hunk’ but only a few succeed to fall in this category. Well guys we discovered a few essential rules that’ll really make you eligible for the post of the most popular guy in your college. Just learn them thoroughly and get ready to win the hearts around you...


Rule 1: Don’t stare at a girlलड़कियों के बीच पॉपुलर होना चाहते हैं तो ये रूल याद रखें. लड़कियों की ओर घूरना न सिर्फ डेस्परेट होने, बल्कि इल मैनर्ड होने का भी सुबूत है. इससे लोग आपसे दूर ही भागेंगे.Rule 2: Don’t be a wannabeऐसा बिल्कुल नहीं है कि ‘यो टाइप’ लोगों को ज्यादा अटेंशन मिलती है. जबरदस्ती कूल दिखने की कोशिश, वोकैब में बेवजह शॉर्टफॉम्र्स यूज करना, हैप टाइप दिखने की कोशिश करना, नाक मुंह सिंकोडऩा, उछल-कूद करना जबरदस्ती का अटेम्प्ट लगता है. नेचुरल रहें. जितना अटेंशन ग्रैब करने की कोशिश करेंगे उतना वॉनाबी लगने लगेंगे. ऑब्वियसली वॉनाबीज से लड़कियां दूर रहना ही पसंद करती हैं.  Rule 3: Don’t copy any trend


कुछ लोगों पर हर स्टाइल कूल नहीं लगता. कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने आपको कूल डूड दिखाने के चक्कर में अजीब सी दाढ़ी या हेयरस्टाइल रखने से परहेज नहीं करते भले ही चार लोग यह देखकर पीठ पीछे उनका मजाक क्यों ना उड़ाएं. ऐसा लुक रखें जो आपको सूट करे नाकि आपको एक एंटरटेनमेंट पैकेज बना दे. एमबीए स्टूडेंट हैरी बजाज का कहना है, ‘आप जिसमें कम्फर्टेबल फील करें और जो चीजें आपको सूट करें, उसी ट्रेंड को फॉलो करने में अकलमंदी है.’

Rule 4: Don’t pass smile oftenस्माइल करना अच्छा है, लेकिन हर किसी को देखकर स्माइल पास करना! नो वेज. स्माइल को अपने एक्प्रेशन के साथ बैलेंस करिए, हर जाने-अनजाने की ओर देखकर आंसर की उम्मीद करते हुए स्माइल करना आपकी इंपॉर्टेंस को कम कर सकता है. थोड़ा कंट्रोल्ड बिहेव करें, सॉफ्ट एक्प्रेशंस रखें, लोगों से घुलें-मिलें लेकिन एक लाइन ड्रॉ करें. वैसे हमारी मानिए, कभी-कभी मिस्ट्री का एलिमेंट पॉपुलैरिटी बढ़ाने का काम करता है.Rule 5: Don’t smokeअगर आपको लगता है धुएं के छल्ले बनाने से लड़कियां फ्लैट हो जाएंगी या लडक़े आपको अपने गैंग का लीडर मान लेंगे, तो ये गलतफहमी छोड़ दीजिए. रिसर्चेज भी साबित करती हैं: गल्र्स लाइक गुड गाएज. सो वो बैड ब्वॉय इमेज के चार्म से बाहर निकलिए. स्मोकिंग आपको कूल दिखाने के बजाय फूल साबित करेगा. कॉलेज स्टूडेंट शिवानी सिंह के अकॉर्डिंग, ‘मुझे यह समझ नहीं आती कि कॉलेज हंक और सिगरेट के बीच क्या कनेक्शन है? मैं तो सिगरेट पीने वाले लडक़ों से दूर रहना पसंद करती हूं फिर चाहे वह कितना ही हैंडसम क्यों ना हो.’Rule 6: Don’t go over the top

स्टाइलिश दिखिए मगर इसके चक्कर में कार्टून चैनल मत बन जाइए. सबसे सेफ बेट है सिंपल ड्रेसिंग. हल्की-फुल्की एक्सेसरीज पहन सकते हैं. बहुत ज्यादा ब्राइट और ऑड प्रिंट्स में अगर कम्फर्टेबल ना हों तो उन्हें ना पहनें क्योंकि आप उन्हें कैरी नहीं कर पाएंगे. फिटिंग का खास ख्याल रखें. स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ अजीबोगरीब काम जैसे शर्ट के बटन खुले होना, गले में बेवजह स्कार्फ बांधना, ढेर सारी चेन पहनना ना करें

Posted By: Manoj Khare