7 अगस्त बुधवार की सुबह ऋतिक रोशन के नाना जे ओम प्रकाश जो एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रह चुके हैं का 93 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया।

कानपुर। ऋतिक रोशन के नाना, जाने माने फिल्मकार जे ओम प्रकाश, का 93 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। उनका देहांत 7 अगस्त, 2019 को सुबह 8 बजे हुआ। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर 12:30 बजे मुंबई के पवन हंस विले पार्ले में हुआ। जे ओम प्रकाश ने आप की कसम, आख़िर क्यूं, अपना बना लो, अपनापन, आशा, अपर्ण, आदमी खिलौना है जैसी फ़िल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता था।
अमिताभ ने किया ट्वीट
जे ओम प्रकाश की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद हिट फिल्मों साबित हुईं जैसे आयी मिलन की बेला, आस का पंछी,  और आए दिन बहार के आदि। जे ओम प्रकाश के निधन की खबर पाने के बाद अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, धर्मेंद्र और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स उनके मुंबई स्थित आवास पर उनको श्रद्घांजलि देने के लिए पहुंच गए थे। बिग बी ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए ट्वीट भी किया और लिखा, कि फेमस निर्माता जे ओम प्रकाश जी, का आज सुबह निधन हो गया वे एक दयालु मिलनसार, मेरे पड़ोसी और ऋतिक के दादा थे। उनके ना रहने से मैं उदास हूं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

T 3251 - J OM PRAKASH ji Producer Director of eminence, passed away this morning .. a kind gentle affable being .. my neighbor, Hrithik's grandfather .. sad !! Prayers for his soul .. 🙏

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019

ऋतिक ने साझा की तस्वीर

ऋतिक ने भी अपने नाना के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की और उन्हें  अपना 'सुपर टीचर' बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा #मेरे सुपर टीचर मेरे नाना जिन्हें मैं प्यार से डैडा कहता हूं। उन्होंने मेरे जीवन के हर पड़ाव पर मुझे जो सबक सिखाया है, उसे मैं अपने बच्चों के साथ शेयर करता हूं।" ऋतिक ने उन्हें अपना स्पीच थेरेपिस्ट भी बताया जिन्होंने उन्हें अपनी कमजोरी को स्वीकार करना सिखाया और हकलाने का डर को दूर करने में मदद की।  

#MySuperTeacher - My Nana who I lovingly call Deda, for the lessons he has taught me at every stage of my life, which I share with my kids now. And Dr Oza, my speech therapist as a child, who taught me to accept my weakness and helped me overcome my fear of stammer. pic.twitter.com/TCw1qW3Bg0

— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 5, 2019


काफी करीब थे दोनों
मिडडे की एक रिपोर्ट की मानें तो ऋतिक अपने नाना के बेहद करीब थे। उनके एक के करीबी सूत्र ने बताया था कि डुग्गू (ऋतिक का घर का नाम) अपने नाना के बहुत करीब थे और जब भी वह साथ में विदेश यात्रा कर रहे होते थे तो हमेशा उनका लिए सामान उठाते थे।

Posted By: Molly Seth