While the Indian youth faces criticism for aping the west young actress Sonam Kapoor says she finds nothing wrong with it as good values are universal.


एक तरफ जहां पश्चिमी रहन-सहन का अनुकरण करने पर युवाओं की आलोचना होती रही है वहीं युवा अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि इसमें कोई बुराई नहीं क्योंकि जीवन के अच्छे मूल्य वैश्विक होते हैं.सोनम ने कहा, हम अगर मूल्यों की बात करें तो ये आम तौर पर वैश्विक होते हैं. अच्छे मूल्य तो हर जगह मिलते हैं. पश्चिमी सभ्यता आप पर किसी चीज को अपनाने को लेकर दबाव नहीं डालती. उन्होंने कहा, एक भारतीय होने के नाते भले ही हमें पश्चिमी मूल्य कम प्रभावशाली लगे.हमें भारतीय होने पर गर्व भी होना चाहिए लेकिन दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अच्छी बात है क्योंकि दुनिया बड़ी तेजी से बदल रही है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया से अपने कयिर की शुरुआत करने वाली सोनम इन दिनों राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म भाग मिल्खा भाग और राजकुमार संतोषी की अनाम फिल्म में व्यस्त हैं. भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं.

Posted By: Garima Shukla