Allahabad: करें भी तो क्या? आखिर सीट खाली रह जाने की टेंशन जो सता रही है. कैंडिडेट्स को इंस्टीट्यूट में दी जाने वाली फैसिलिटी की जानकारी दें तो हो सकता है कि कुछ एडमिशन हो जाएं. कुछ ऐसी ही प्लानिंग के साथ डिस्ट्रिक्ट सहित स्टेट के कुछ टेक्निकल कॉलेजेस ने कैंडिडेट्स को एडमिशन का ऑफर देना शुरू किया है. लेकिन ये बात जीबीटीयू एडमिनिस्ट्रेशन को रास नहीं आ रही है. ऑफिसर्स ने नोटिस जारी कर इंस्टीट्यूट एडमिनिस्ट्रेशंस को ऐसा न करने का निर्देश दिया है.

Students को किया alert

कुछ टेक्निकल इंस्टीट्यूट की ओर से कैंडिडेट्स को दिए जा रहे ऑफर को संज्ञान में लेते हुए गौतम बुद्ध टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने सख्त कदम उठाया है। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी करते हुए जहां टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस को एलर्ट किया है कि वे काउंसिलिंग के पहले न ही इस तरह का कोई ऑफर दें और न ही एडमिशन प्रॉसेज शुरू करें। वहीं, यूनिवर्सिटी ने कैंडिडेट्स को भी एलर्ट किया है कि वे किसी भी इंस्टीट्यूट में काउंसिलिंग के थ्रू एडमिशन लें. 

Institutes पर होगी कार्रवाई

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार यूएस तोमर ने नोटिस जारी कर कहा है कि काउंसिलिंग के पहले एडमिशन प्रॉसेज शुरू करने वाले इंस्टीट्यूशंस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन इंस्टीट्यूशंस पर कार्रवाई होगी जो कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए तमाम तरह से प्रलोभन दे रहे हैं। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को अन्य कई सोर्सेज के थ्रू मालूम हुआ है कि कुछ इंस्टीट्यूट यूपीएसईई (उप्र स्टेट एंट्रेंस एग्जाम) में रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए कई तरह का ऑफर दे रहे हैं। इस एक्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने नोटिस जारी करने का डिसीजन लिया है।

Counselling from July first week

इंस्टीट्यूट्स को जारी नोटिस में यूनिवर्सिटी ने यह भी इंफॉर्मेशन दी है कि अब एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को बहुत अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्टेट के टेक्निकल कॉलेजेज में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से इसके लिए तैयारी जोरों से की जा रही हैं। जल्द ही काउंसिलिंग शेड्यूल जारी करने के साथ ही यूनिवर्सिटी उन सेंटर्स का भी नाम डिक्लेयर कर देगा जहां काउंसिलिंग होगी। इस बार भी काउंसिलिंग लास्ट इयर जैसे प्रॉसेज के थ्रू होगी।

Posted By: Inextlive