-ऑनलाइन के बाद ऑफ लाइन हुए थे आठ एग्जाम सेंटर

-डीआईओएस ने संवेदनशील सेंटरों को जारी किया नोटिस

आगरा। बोर्ड परीक्षा में त्रिस्तरीय निगरानी के बाद भी तमाम केंद्रों पर स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। शनिवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में नियंत्रण कक्ष ने ऐसे आठ केंद्रों को चिह्नित किया है, जो ऑनलाइन होते और फिर थोड़ी देर बाद एकदम ऑफलाइन हो जाते हैं।

कॉपियों में ताक-झांक की आशंका

ऐसा एक-दो बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ। कई केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बीच हलचल भी असामान्य दिखाई दी। वह एक-दूसरे की कॉपियों में ताकझांक भी कर रहे थे। डीआईओएस रवींद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को अंग्रेजी की परीक्षा के बाद आठ परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी किए हैं। सभी को दो दिन में स्पष्टीकरण देना होगा।

इसलिए किए नोटिस जारी

-सैंया, नदौआ स्थित जगन सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा शुरू होने के साथ ही हलचल थी। नौ बजे के बाद केंद्र ऑफलाइन हो गया, फिर ऑनलाइन नहीं आया।

-फतेहपुर सीकरी, दूरा के मरुबाई इंटर कन्या इंटर कॉलेज के कमरों में काफी हलचल थी। परीक्षार्थी एक-दूसरे की कॉपियों में ताकझांक कर रहे थे।

-शमसाबाद के धरम अमरदीप इंटर कॉलेज दिनभर ऑनलाइन-ऑफलाइन होता रहा। यहां भी परीक्षार्थियों के बीच हलचल थी।

-खंदौली स्थित आरसी उद्दैनिया इंटर कॉलेज में भी हलचल की शिकायत मिली। परीक्षार्थी ताकझांक करते दिखे।

-फतेहाबाद, तांसपुर स्थित पं। ख्यालीराम उ.मा.वि के कमरों में परीक्षार्थी आपस में बातें कर रहे थे।

-ट्रांसयमुना स्थित ब्रज पब्लिक स्कूल में भी हलचल जरूरत से ज्यादा थी।

-शमसाबाद स्थित हेत सिंह इंटर कॉलेज में नियंत्रण कक्ष को परीक्षार्थी आपस में बातचीत करते नजर आए।

-लुहेटा मोड़ स्थित गिरेंद्र सिंह इंटर कॉलेज में भी स्थिति सामन्य नहीं थी। परीक्षार्थियों का व्यवहार संदिग्ध था।

Posted By: Inextlive