- विधायक काऊ बोले, पार्टी के सामने मजबूती से रखेंगे अपना पक्ष

DEHRADUN: विधायक ऑडियो प्रकरण में भाजपा की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस आखिरकार दो दिन बाद उन्हें मिल ही गया। विधायक की ओर से नोटिस न मिलने की बात कहे जाने के बाद पार्टी ने मंगलवार को दोपहर में विशेष वाहक भेज विधायक के कार्यालय में नोटिस साइन कराया। विधायक काऊ ने कहा कि वह नोटिस का जवाब मजबूती से देंगे।

विधायक का ऑडियो हुआ था वायरल

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्य की अस्थल सीट (रायपुर ब्लाक) से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए विधायक काऊ के ऑडियो को लेकर वह इन दिनों चर्चा में हैं। पार्टी के प्रांतीय नेतृत्व का कहना था कि नोटिस जिलाध्यक्ष के माध्यम से विधायक को भेजा गया है। साथ ही उन्हें मेल किया गया है। वहीं, विधायक लगातार यह कहते रहे कि उन्हें नोटिस नहीं मिला है। हालांकि, रविवार शाम को नोटिस जारी होने के साथ ही यह सोशल मीडिया पर छा गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि आखिर नोटिस गया तो गया कहां। फिर जिस नोटिस का जवाब तीन दिन में देना था, उसे विधायक तक पहुंचने में दो दिन लग गए। मंगलवार को भाजपा के प्रंातीय कार्यालय से विशेष वाहक भेजकर विधायक काऊ के कार्यालय में नोटिस थमाया गया। विधायक ने भी अब नोटिस मिलने की पुष्टि की। वहीं, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजेंद्र भंडारी ने बताया कि विधायक को फोन करके भी उनके कार्यालय में नोटिस हस्तगत किए जाने की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अब विधायक को नोटिस प्राप्त होने के तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करना है।

Posted By: Inextlive