3.5 लाख की वसूली की गई दो संस्थानों से

13 किलो पॉलीथिन बरामद की गई अभियान के तहत

Meerut। बकाए हाउस टैक्स की वसूली और निगम की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए निगम का प्रवर्तन दल पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। निगम की टीम ने शनिवार को जाकिर कालोनी में 44 और पल्लवपुरम में 33 डेयरियों को चिंहित कर पांच दिन में खाली करने की चेतावनी दी। इसके साथ ही प्रवर्तन दल ने जाकिर कालोनी में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाकर 12 किलो पॉलीथिन जब्त कर छह हजार रुपए का जुर्माना वसूला।

टैक्स की वसूली

वहीं अभियान के तहत कर अधीक्षक नरेश शिवालय के नेतृत्व में गंगानगर में दो संस्थानों से 328584 रुपए का हाउस टैक्स वसूला गया। वहीं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए टीम ने केसरगंज रोड पर गली में दीवार बनाकर रास्ता रोककर किए गए अवैध कब्जे को दीवार तोड़कर कब्जा मुक्त कराया गया। 11 सिंतबर के बाद डेयरियों के खिलाफ पशु जब्त करने का अभियान चलाया जाएगा।

Posted By: Inextlive