- सरकारी काम में बाधा पहुंचाने को लेकर आज दी जाएगी तहरीर

GORAKHPUR : गोलघर में अतिक्रमण हटाने के दौरान सहायक नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह के साथ अभद्रता करना आ‌र्म्स शॉप ओनर मोहम्मद तारिक को महंगा पड़ सकता है। रोड पर अतिक्रमण की वजह से दुकान आवंटन रद करने का नोटिस देने के साथ ही सरकारी काम में बांधा पहुंचाने और अफसर के साथ अभद्रता करने की तहरीर देने की तैयारी भी कर ली गई है। प्रभारी नगर आयुक्त रबीस चंद का कहना है कि आवंटन रद करने के लिए नोटिस दे दी गई है, जबकि तहरीर थर्सडे को दी जाएगी। सिटी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी बात को लेकर वेंस्डे को जिला प्रशासन और नगर निगम के बीच डीएम की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। मीटिंग में तय हुआ कि जिला प्रशासन, एसपी ट्रैफिक, पुलिस और नगर निगम संयुक्त रूप से पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएगा। इस अभियान में स्थायी अतिक्रमण को तोड़ा जाएगा व जुर्माना भी वसूला जाएगा।

नोटिस तैयार करके संबंधित फर्म को भेज दी गई है, कार्रवाई की जाएगी। संबंधित फर्म को अफसर के साथ अभद्रता करने और सरकारी काम में बांधा पहुंचाने के लिए तहरीर भी दी जाएगी।

रबीस चंद, प्रभारी नगर आयुक्त व मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

Posted By: Inextlive