GORAKHPUR : नये साल में युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खुल गए हैं. बीत रहा दिसंबर अपने साथ ढेर सारी जॉब्स का गिफ्ट देकर जा रहा है. गवर्नमेंट के साथ प्राइवेट सेक्टर में 15845 नौकरियों के लिए 23 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी हुई है. ऑनलाइन और मैन्युअल एप्लीकेशन डालकर बेरोजगारों को किस्मत आजमाने का मौका मिलेगा. क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी ने कहा कि आवेदन करने के दौरान एप्लीकेंट पूरा ध्यान रखें.


बैंक हो या रेलवे हर जगह हैं मौके गवर्नमेंट की तरफ जारी नोटिफिकेशन में रेलवे, बैंक्स, पब्लिक सेक्टर अंडर टेकिंग सहित 100 से अधिक संस्थानों में जॉब के लिए एप्लीकेशन भरने के मौके हैं। गवर्नमेंट की जॉब्स की साइट्स पर जाकर इसके बारे में जानकारी ली जा सकती है। कुछ नौकरियों में आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। ज्यादातर के लिए जनवरी में लास्ट डेट तय की गई है। इन नौकरियों की है भरमार एनएचआरएम कर्नाटका 17, आरआरसी जयपुर 917, डीडीयू हॉस्पिटल, चेन्नई मेट्रो रेल, एयरफोर्स रिकार्ड ऑफिस, राजकोट नागरिक सहकारी बैंक, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक, रेपकॉम होम फायनेंस, मनीपुर यूनिवर्सिटी, आरआरसी बिलासपुर, इंडियन एयर फोर्स, यूपीएसई, एसबीआई, एम्स, नार्थ सेंट्रल रेलवे, असाम यूनिवर्सिटी, सैनिक स्कूल बालाछड़ी, ब्यूरो ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट, इंडियन आर्मी, यूपीपीएससी आदि जगहों पर नौकरियों के लिए आवेदन किया जा सकता है।  
ऑनलाइन नोटिफिकेशन को पढ़कर एप्लीकेशन फार्म भरे जा सकते हैं। इसके अलावा जितनी सूचनाएं ऑफिस में आएंगी वे बेरोजगारों को दी जाएंगी। आवेदन के पहले सभी नियम और शर्तों को ठीक से पढ़ लें। एप्लीकेंट यह जरूर ध्यान रखें कि मामूली सी लापरवाही से उनका आवेदन निरस्त हो सकता है। एसबी सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी

Posted By: Inextlive